Bharat Ki Darawani Nadi: भारत में नदियों को माता और देवी के रूप में पूजा जाता है। नदियों को पाप मुक्ति का द्वार और मोक्ष दायनी माना जाता है। वहीं, एक नदी ऐसी भी है जिसके पास जाने या उसे छूने से लोगों को बहुत डर लगता है। यहां तक कि उस नदी का नाम सुनकर भी लोगों में अजीब सा खौफ पैदा हो जाता है।
ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जब हमें इसबारे में पूछा तो उन्होंने हमें इस नदी के विषय में विस्तार से बताया और इससे जुड़े श्राप के बारे में भी जानकारी दी। तो चलिए जानते हैं आखिर कौन सी और कहां है ये नदी और क्यों माना जाता है इसे डरावना।
- भारत में डरावनी नदी के नाम से मशहूर यह नदी बिहार राज्य में स्थित है। या बिहार और उत्तर प्रदेश में बहती है। हालांकि इसका ज्यादातर हिस्सा यू पी के अंतर्गत आता है। यह नदी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर से बहती हुई बक्सर के पास गंगा नदी में जाकर मिल जाती है। गंगा से मिलने के बाद यह नदी भी पवित्र हो जाती है।
- इस नदी का असली नाम कर्मनाशा नदी है। कर्मनाशा नाम दो शब्दों: कर्म और नाशा से मिलकर बना है जिसका अर्थ होता है काम का नाश करने वाली, कामों को बिगाड़ने वाली। जहां एक ओर इस नदी का नाम अशुभता को दर्शाता है तो वहीं, इससे जुड़ा एक श्राप भी है जिसने लोगों को इस नदी (पवित्र नदी में स्नान के नियम और लाभ) से दूर कर दिया है। लोगों में इस नदी के प्रति बहुत भय है।

- पौराणिक और प्रचलित कथा के अनुसार, एक बार इस नदी में एक साधू स्नान कर रहे थे कि तभी वहां कुछ युवक पहुंचे और नदी में मौज-मस्ती करने लगे। साधू ने उनसे वहां से दूर चले जाने की प्रार्थना की। युवकों में चंचलता थी तो वह साधू का मजाक बनाने लगे और उनकी साधना में बार-बार विघ्न डालने लगे।
- साधू ने युवकों को श्राप दिया कि जिस प्रकार वह युवक उनकी साधना (साधना के लिए यह स्थान है सर्वश्रेष्ठ) में बाधा दाल रहे हैं उसी प्रकार उनके भी कोई काम कभी नहीं बनेगा। साधू का श्राप तो युवकों के लिए था लेकिन चूंकि उन्होंने यह श्राप नदी में खड़े होकर दिया था तो इसकी भागी यह नदी भी बन गई। इसके घटना के बाद से जो भी व्यक्ति उस नदी को छूता या उसके पास जाता तो उसके काम बिगड़ने लगते।

- बस तभी से इस नदी को छूने या इसके पास जाने से भी आज तक लोग डरते हैं और इस नदी को बहुत ही अशुभ मानते हैं।
तो ये थी वो नदी जिसे छूने या जिसके पास जाने से भी कतराते हैं लोग। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों