Credit Card: सालाना फीस या लाइफ टाइम फ्री? जानें कौन सा क्रेडिट कार्ड है ज्यादा बेहतर

Credit Card बनवाने को लेक अक्सर हमारे पास फ्री कार्ड बनवाने के लिए कॉल आती हैं। हालां, जब हम बैंक जाते हैं, तो वहां आपको सालाना 500 से 1000 रुपए तक की फीस पर देने की बात कही जाती है। चलिए इसी के साथ हम आगे जानते हैं कि सालाना फीस या लाइफ टाइम फ्री वाले में से कौन सा क्रेडिट कार्ड बेहतर है। साथ ही दोनों के बीच के फर्क के बारे में भी जानेंगे।
image

Credit Card Rule: क्रेडिट कार्ड, आज के समय में एक जरूरी फाइनेंशियल टूल बन गया है। क्रेडिट कार्ड का चुनाव आपकी आवश्यकताओं और खर्च करने की आदतों पर निर्भर करता है। इसे लेने से पहले अक्सर मन में यह सवाल अक्सर आता है कि सालाना फीस वाला कार्ड लें या लाइफटाइम फ्री वाला। अक्सर आपके पास भी दिन भर में कई कॉल्स आते होंगे, जिसमें एजेंट फ्री वाले क्रेडिट कार्ड देने की बात कर रहे होते हैं। वहीं दूसरी ओर बैंक जाने पर कर्मचारी इसके लिए सलाना फीस देने की बात कहते नजर आते हैं। ऐसे में, कई बार लोगों को कंफ्यूजन होने लगता है कि आखिर दोनों में बेहतर कौन सा है और किस क्रेडिट कार्ड से फायदे ज्यादा मिल सकते हैं।, पर आपको इसके लिए बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि इन दोनों के अपने अलग-अलग फायदे और सीमाएं हैं। चलिए इन दोनों विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप अपने लिए सही क्रेडिट कार्ड का चयन कर सकें।

फ्री क्रेडिट कार्ड

credit card rules in hindi

फ्री क्रेडिट कार्ड में अच्छी खासी लिमिट दी जाती है, पर कई बार ऐसा क्रेडिट कार्ड मिल जाता है, जिसपर ई-कॉमर्स साइट और दूसरी जगह ऑफर्स नहीं मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड में आपको काफी कम रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं। और तो और फ्री वाले क्रेडिट कार्ड में अगर आप बकाया भुगतान करने में देरी करते हैं, तो इसका अच्छा खासा हर्जाना भरना पड़ता है। इसके अलावा, इन क्रेडिट कार्ड पर आपको ब्याज भी ज्यादा देना पड़ता है।

सलाना फीस वाले क्रेडिट कार्ड

सलाना वाले क्रेडिट कार्ड में बैंक की ओर से क्रेडिट लिमिट खर्च करने पर रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं। साथ ही, बकाया राशि का भुगतान समय पर नहीं करने से जुर्माना भी बहुत कम लगाया जाता है। यही नहीं, ई-कॉमर्स साइट पर भी आपको इन क्रेडिट कार्ड के जरिए कई बेहतरीन ऑफर्स मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-क्रेडिट कार्ड पेमेंट लेट होने पर कितना लगता है ब्याज? यहां समझें कैसे और कब किया जाता है इसे कैलकुलेट

लाइफ टाइम फ्री और सालाना फीस वाले क्रेडिट कार्ड में कौन है बेहतर?

credit card rule

इन दोनों ही क्रेडिट कार्ड के अपने अलग-अलग फायदे और सीमाएं हैं। अगर आप प्रीमियम सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं और अधिक खर्च करते हैं, तो सालाना फीस वाला क्रेडिट कार्ड आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। वहीं, अगर आप बिना अतिरिक्त खर्च के थोड़ी बहुत सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो लाइफटाइम फ्री कार्ड आपके लिए सही हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-इन 5 तरीकों से सुरक्षित बनाएं अपना क्रेडिट कार्ड, नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP