क्या आप भी भरती हैं क्रेडिट कार्ड के बिल का मिनिमम अमाउंट? बढ़ सकता है खर्च... यहां समझें पूरा गणित

लेन-देन को सुविधा बनाने के लिए न केवल आप एटीएम या ऑनलाइन पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड की मदद से शॉपिंग या अपना जरूरी काम कर सकते हैं। बैंक क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल चुकाने की जगह एक मिनिमम अमाउंट चुकाने की सुविधा देता है।
Impact of Minimum Payment on Credit Score

Credit Card Minimum Payment: क्रेडिट कार्ड वर्तमान में हर दूसरे व्यक्ति के पास देखने को मिल जाएगा। लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो यह आपके जेब पर भारी पड़ सकता है। कई बार जब क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा बिल बन जाता है, तो व्यक्ति उसका मिनिमम अमाउंट जमा कर एक्स्ट्रा लगने वाले चार्ज से बचने की कोशिश करता है। हालांकि ऐसा भी कि अगर आप मिनिमम अमाउंट पे कर देते हैं, तो बैंक कस्टमर प लेट फीस नहीं लगाते हैं। लेकिन अगर आप इसे पीछे की गणित को समझें तो ऐसा हर बार करना आपको बड़े नुकसान में डाल सकता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करती हैं, तो संभल जाए। चलिए जानते है मिनिमम अमाउंट बिल पे करना फायदेमंद या नुकसानदायक।

समझिए क्या है मिनिमम अमाउंट बिल?

Credit Card Minimum Payment

बैंक क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल चुकाने के जगह मिनिमम बिल जमा करने की सुविधा मुहैया करता है। अगर आप इस बिल को पे कर देते हैं तो किसी प्रकार की लेट फीस ग्राहक पर नहीं लगती है। लेकिन, बचा हुआ अमाउंट आपके अगले बिल साइकिल में ट्रांसफर हो जाता है। सीधे भाषा में समझें तो बचा हुआ पैसा आपके अगले महीने की किस्त या बिल में जुड़ जाता है। इस पर बैंक ग्राहक से कुल बिल का 2 से 5 फीसदी अमाउंट सबमिट करने पर अगली बिल साइकिल में शिफ्ट देता है।

जानिए बचे अमाउंट पर कितना लगता है ब्याज?

बैंक क्रेडिट कार्ड पर बचे हुए पैसे पर 30-40 प्रतिशत का इंटरेस्ट वसूलते हैं। क्रेडिट कार्ड का मिनिमम अमाउंट पे करने पर उसके बाद बचे पैसे पर इंटरेस्ट लेते हैं। अगर आप बचे हुए पेमेंट को जल्दी नहीं चुकाते हैं तो मूलधन में इंटरेस्ट जुड़ता जाता है। अगर आप इसे समय पर नहीं चुकाते हैं, तो आप बढ़ते हुए ब्याज के नीचे दबते चले जाते हैं।
इसके साथ ही जैसे जैसे बकाया अमाउंट बढ़ता जाता है वैसे-वैसे आपके कार्ड पर उपलब्ध क्रेडिट अमाउंट बढ़ता जाता है। इसके साथ ही क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो भी बढ़ता है, जिसका डायरेक्ट असर कस्टमर के क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।

मिनिमम बिल जमा करने पर क्या होता है नुकसान?

Credit Card Interest Rates

क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम बिल चुकाना आपके फाइनेंशियल हेल्थ के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। मूलधन पर इंटरेस्ट जुड़ते जाने से ग्राहक पर लायबिलिटी लगातार बढ़ती जाती है। ऐसे में धीरे-धीरे इंटरेस्ट इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि उसे चुका पाना मुश्किल हो जाता है, जिसे चुकाने के लिए व्यक्ति को कई बार कर्ज लेना पड़ जाता है। (क्रेडिट कार्ड लिमिट)

इसे भी पढ़ें-बैंक से क्रेडिट कार्ड बंद न होने पर, क्या है आरबीआई का नियम?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP