Credit Card Limit: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ानी चाहिए या नहीं, जानिए क्या हैं इसके फायदे और नुकसान

अपनी बढ़ी हुई लिमिट के साथ खर्च में ज्यादा बढ़ोतरी करते हैं, तो क्रेडिट स्कोर नुकसान हो सकता है। क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर लिमिट तय करता है। जानिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ानी चाहिए या नहीं

 
pros cons of increasing your credit card limit

क्रेडिट कार्ड रोजमर्रा के काम में आने वाला वित्तीय साधन है, जो खरीदारी, बिल पेमेंट और नकद निकालने के लिए सुविधा प्रदान करता है। कई बार, खर्चों में वृद्धि या बड़ी खरीदारी की जरूरत के कारण, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने पर विचार करना पड़ता है। लेकिन क्या क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाना आपके लिए फायदेमंद होगा? इसका निर्णय लेने से पहले फायदे और नुकसान दोनों को ध्यान में रखना अहम है।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के कई फायदे हो सकते हैं, जैसे कि

  • क्रेडिट स्कोर में सुधार
  • बड़ी खरीदारी करना
  • अचानक इमरजेंसी सिचुएशन से निपटना
  • कम ब्याज पर लोन
  • खरीदारी को किफायती बनाना
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स
Is it a good idea to increase credit limit

हालांकि, अगर आप अपनी बढ़ी हुई लिमिट के साथ खर्च में ज्यादा बढ़ोतरी करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर नुकसान पहुंच सकता है। क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर, क्रेडिट लिमिट तय करता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर ऊंचा बनाए रखना चाहते हैं, तो कुल लिमिट का 30 फीसदी से ज़्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहिए। कार्ड की कुल लिमिट और खर्च के अनुपात को क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कहते हैं। यह रेशियो जितना ज्यादा होगा, आपके क्रेडिट स्कोर पर भी उतना ही असर पड़ेगा।

अगर आपको लगता है कि आपकी मौजूदा लिमिट की तुलना में आपका खर्च ज्यादा है और आपको और ज़्यादा लिमिट चाहिए, तो आप क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का ऑफर ले सकते हैं। इसके लिए, आप बैंक के पास आवेदन कर सकते हैं। बैंक आपको कुछ पैमानों पर चेक करेगा और देखेगा कि आपकी लिमिट बढ़ाई जा सकती है या नहीं।

it better to have credit cards with higher limits

इसे भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इन 5 गलतियों को ना करें इग्नोर

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के कुछ नुकसान ये हो सकते हैं

  • बढ़ी हुई लिमिट के कारण आप ज़्यादा खर्च कर सकते हैं और आपका क्रेडिट कार्ड का शेष बढ़ सकता है।
  • अगर आप अपने खर्च पर नियंत्रण नहीं रखते हैं, तो आप ज्यादा कर्ज में डूब सकते हैं।
  • ज़्यादा कर्ज का मतलब है कि आपको ज़्यादा ब्याज देना पड़ सकता है।
  • अगर आप हर महीने अपनी शेष राशि का पूरा भुगतान नहीं करते हैं, तो इससे ज़्यादा ब्याज शुल्क लग सकता है।
  • क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन करने पर एक तरह की क्रेडिट जांच होती है, जिसे कठिन पूछताछ कहा जाता है। यह अस्थायी तौर पर आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं और बिना जरूरत के सामान खरीदते रहते हैं, तो आपको ज़्यादा लिमिट का ऑफर नहीं लेना चाहिए।
  • अगर आप एक से ज़्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप लापरवाही से बिना वजह के पैसे खर्च कर सकते हैं। इससे आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं और यह आपके वित्तीय संतुलन को बिगाड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: इन जगहों पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

Is it better have credit cards with higher limits

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ानी चाहिए या नहीं

क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाना आपका निजी फैसला हो सकता है। यह आपकी वित्तीय स्थिति, खर्च करने की आदतों और जिम्मेदारी के स्तर पर निर्भर करता है। अगर आप बढ़ी हुई लिमिट का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने में सक्षम हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। लेकिन अगर आपको अधिक खर्च करने का झुकाव है या समय पर बिलों का भुगतान करने में समस्या होती है, तो यह आपके लिए एक खतरनाक विकल्प हो सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP