herzindagi
Why is credit score important

क्या है क्रेडिट स्कोर,लोन के समय बैंक को क्यों देना पड़ता है रिकॉर्ड

Credit Score: लोन के लिए अक्सर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। इस दौरान क्रेडिट स्कोर को चेक किय जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह किस प्रकार काम करता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-29, 14:10 IST

Why is a credit score important: होम लोन प्रोसेस में क्रेडिट स्कोर को आंका जाता है। अगर आपने कभी होम लोन के लिए अप्लाई किया होगा तो आपको क्रेडिट स्कोर के बारे में सुनने को अवश्य मिला होगा। लेंडर्स उधार लेने वाले व्यक्ति को पैसा उधार देने में होने वाले जोखिम को समझने के लिए क्रेडिट स्कोर को चेक करते हैं। लेकिन क्या आपको क्रेडिट स्कोर के बारे में पता है कि यह क्या होता है और किस प्रकार काम करता है।

क्या होता है क्रेडिट स्कोर

what is credit score

क्रेडिट स्कोर 300 और 900 के बीच एक थ्री नंबर की संख्या है जिसकी इंफॉर्मेशन एजेंसियों द्वारा क्रेडिट यूजर्स को सौंपी जाती है। क्रेडिट स्कोर लेंडर्स को उधारकर्ता को उधार पैसे चुकाने की क्षमता को दिखाता है। क्रेडिट इंफॉर्मेशन एजेंसियां उधारकर्ता के पेमेंट हिस्ट्री और क्रेडिट यूज रेशियों के आधार पर तय करता है।

इसे भी पढ़ें- जानिए आखिर क्यों डेबिट कार्ड से बेहतर है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

क्यों जरूरी होता है क्रेडिट स्कोर

credit score benefits

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 800 से 900 के बीच है तो ये यह दर्शाता है कि आप हमेशा समय पर लोग ईएमआई का भुगतान करते हैं। अगर आपने पिछले किसी उधार का भुगतान नहीं किया है तो आपका क्रेडिट इस्तेमाल रेश्यो 30 प्रतिशत कम हो जाता है।  ऐसे में आपके पास सुरक्षित और असुरक्षित लोन का अच्छा मिश्रण होता है। ऐसे में अगर आप होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके लेंडर्स को पता चल जाएगा कि लोन ईएमआई का समय से भुगतान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-आप जानते हैं आखिर क्या होता Paytm का फुल फॉर्म?

700- 800 के बीच क्रेडिट स्कोर

How do you get a credit score

अगर आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर 700 से 800 के बीच है तो इससे यह पता चलता है कि आप समय से लोन का भुगतान करते हैं। अगर किसी कारणवश आपका पेमेंट मिस हुआ है लेकिन इसके बाद अगर आपने समय से पेमेंट किया है तो यह बताता है कि आपका क्रेडिट यूज रेश्यो अच्छा है। अगर आपका रेशियो 650 से 700 के बीच है तो ऐसे में लेंडर्स आपको लोन देने से मना कर सकता है। क्योंकि यह स्कोर लेंडर्स के लिए जोखिम साबित हो सकता है। (Credit Card का इस्तेमाल करते समय इन पांच चीजों से बचें)

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Sutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।