पेटीएम एक इंडियन मल्टीनेशनल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो वित्तीय सेवाएं देने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। फिलहाल, पेटीएम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लगाए गए आरोप और पाबंदियों के वजह से चर्चा में है। दरअसल, इस डिजिटल पेमेंट्स सुविधाओं के कुछ सर्विसेस पर बैन लगाया गया है।
पेटीएम की स्थापना विजय शेखर शर्मा ने साल 2010 में किया था। आज भारत में इसके करोड़ों यूजर्स हैं। ये कंपनी UPI पेमेंट्स के अलावा कई डिजिटल सर्विसेस भी ऑफर करती है। इससे टिकट बुकिंग से लेकर बैंकिंग तक के कई काम किए जा सकते हैं। पर क्या कभी सोचा है कि आखिर इस पेटीएम का फुल फॉर्म क्या होता है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।
आज के डेट में भले ही पेटीएम का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है लेकिन, कई लोग अभी भी इसके फुल फॉर्म से अनजान हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि Paytm का फुल फॉर्म पे थ्रू मोबाइल (Pay Through Mobile) है। इसका इस्तेमाल तब बढ़ा था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 में नोटबंदी की घोषणा की थी।
बात पेटीएम की स्थापना की करें तो यह साल 2010 में की गई थी। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा हैं, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक स्कूल टीचर के बेटे हैं। वो जैक मा का अलीबाबा ग्रुप को डेस्कटॉप से स्मार्टफोन पर फोकस करते हुए देख कर काफी प्रभावित हुए थे। इसी को देखते हुए विजय शेखर ने डिजिटल पेमेंट कंपनी की स्थापना की थी। अब, यही पेटीएम कंपनी ब्रांड बन गया है। जनकारी के लिए बटा दें, पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड है।
इसे भी पढ़ें- जानिए आखिर क्यों डेबिट कार्ड से बेहतर है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर बैन का आदेश दिया था। आरबीआई का ये फैसला पेटीएम द्वारा किए गए नियमों के उल्लंघन के चलते लिया गया है। नोटिस के अनुसार, 29 फरवरी, 2024 के बाद से किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट और फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे कंपनी के शेयर भी काफी प्रभावित हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड की लेट पेमेंट फीस देने से बचने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Jagran
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।