Credit Card Tips: देश में क्रेडिट कार्ड के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही इसकी सुरक्षा को लेकर कई चिंताएं भी बढ़ गई हैं। डिजिटल लेनदेन का दौर बढ़ने के साथ-साथ फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में, क्रेडिट कार्ड को सिक्योर करना पहले से ज्यादा जरूरी हो गया है। फिशिंग, बुलिंग, हैकिंग और डेटा नुकसान जैसे रिस्क वास्तव में आपको खतरे में डाल सकते हैं। अब सवाल आता है कि आखिर फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए क्या करना उचित होगा, और कैसे हम अपने क्रेडिट कार्ड को सिक्योर रख सकते हैं। चलिए हम आपको इससे संबंधित 5 ऐसे आसान टिप्स बताते हैं, जिसे अपनाकर आप अपने क्रेडिट कार्ड डेटा को सेफ रख सकते हैं।
ऑथेंटिक वेबसाइट का करें इस्तेमाल
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जब भी करना हो तो सिक्योर वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। अगर आप किसी अननोन और असुरक्षित वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं, तो इसमें क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स न डालें। इन वेबसाइट पर कई तरह के मालवेयर होते हैं, जो आपके क्रेडिट कार्ड के डेटा को चोरी करके गलत तरीके से यूज कर सकते हैं।
पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें
पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से हमेशा बचना चाहिए, क्योंकि इससे हैकर्स को आपकी क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स आसानी से चुराने में मदद मिलती है। इसके अलावा, किसी के साथ ब्लूटूथ पेयरिंग करने से पहले भी आपको बहुत ध्यान रखने की जरूरत है। ब्लूटूथ के जरिए भी हैकर्स डेटा चोरी कर सकते हैं।
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को करें इनेबल
अपने क्रेडिट कार्ड के डेटा को सिक्योर रखने के लिए आपको हमेशा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल रखना जरूरी है। यह फीचर यूजर के अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद करता है। खास बात यह है कि टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन आपके डेटा को एक्सट्रा प्राइवेसी देने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें-बैंक से क्रेडिट कार्ड बंद न होने पर, क्या है आरबीआई का नियम?
कार्ड की जानकारी न करें शेयर
क्रेडिट कार्ड पर मौजूद किसी भी तरह की जानकारी दूसरों से शेयर न करें। इसमें कार्ड नंबर, CVV या OTP जैसी चीजें शामिल हैं, जिसे आपको शेयर नहीं करने से बचना चाहिए। इस तरह की डिटेल्स सीक्रेट ही रखनी चाहिए। अगर गलती से भी आप इस तरह की जानकारी शेयर करते हैं, तो इसके माध्यम से हैकर्स आपका डेटा चोरी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्रेडिट कार्ड पेमेंट लेट होने पर कितना लगता है ब्याज? यहां समझें कैसे और कब किया जाता है इसे कैलकुलेट
स्कैम से बचने के लिए करें ये काम
आज के समय में डिजिटल चोरी जैसे की फिशिंग स्कैम चल रहे हैं। आपको इन स्कैम से बचने के लिए अपडेट रहना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको अनजान मेल, लिंक और अटैचमेंट को खोलने से बचने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें-Tips to Get Credit Score: 900 क्रेडिट स्कोर पाने के लिए फॉलो करें ये मजेदार स्टेप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों