क्या बढ़ रहा है Coronavirus Lockdown? भारतीय रेलवे ने उठाया ये बड़ा कदम

भारतीय रेलवे ने 30 अप्रैल तक की बुकिंग्स को लेकर ये फैसला लिया है। यात्रियों के लिए ये बहुत जरूरी खबर है।

indian railways decision of coronavirus lockdown

कोरोना वायरस संक्रमण इन दिनों भारत में भी तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है। भारत में अब इसके मरीज़ों की सख्या हज़ारों में है और साथ ही साथ लाखों लोग क्वारेंटाइन और करोड़ों लोग घरों के अंदर लॉक डाउन की वजह से हैं। जहां पीएम मोदी का 21 दिनों का लॉक डाउन पीरियड 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है वहीं अब इस तरह की बातें उठ चुकी हैं कि इस लॉक डाउन को बढ़ाया जाएगा। जी हां, लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस देखकर कई राज्यों के मंत्रियों ने केंद्र सरकार से अपील की है कि इस लॉक डाउन को बढ़ाया जाए, लेकिन भारतीय रेलवे अभी तक जिस तरह से 14 अप्रैल के बाद की बुकिंग ले रही थी उससे लग रहा था कि सब कुछ नॉर्मल होने वाला है पर अब भारतीय रेलवे की तरफ से भी एक बड़ा फैसला आया है।

30 अप्रैल तक की बुकिंग कैंसिल-

भारतीय रेलवे की तरफ से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए केस देखते हुए ये फैसला लिया गया है। पर क्या वाकई लॉक डाउन बढ़ा दिया जाएगा? इसका फैसला अभी तक लिया नहीं गया है और सरकार की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं आई है। पर फिर भी जो तीन स्पेशल ट्रेन इन दिनों में चलने वाली थीं उन्हें स्थगित कर दिया गया है।

coronalockdownin india

इसे जरूर पढ़ें- Coronavirus के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए WHO की तरफ से हो रहा है एक कॉन्सर्ट, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान सहित कई सितारे होंगे शामिल

कौन-कौन सी ट्रेन्स हुई हैं कैंसिल-

तीन प्राइवेट ऑपरेटेड ट्रेन्स इन दिनों में चल रही थीं और उन तीनों को ही कैंसिल किया गया है। इसमें तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद और मुंबई के बीच, तेजस एक्सप्रेस दिल्ली और लखनऊ के बीच और काशी महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी से इंदौर के बीच चलने वाली थीं।

यात्रियों को मिलेगा फुल रिफंड-

इन ट्रेन्स से जो यात्री यात्रा कर रहे थे उन्हें फुल रिफंड दिया जाएगा। पर अब इन तीन ट्रेनों की सभी बुकिंग 30 अप्रैल तक सस्पेंड कर दी गई है।

तो क्या बढ़ जाएगा लॉक डाउन-

ऐसी उम्मीद पहले की जा रही थी कि ये लॉक डाउन खत्म हो जाएगा क्योंकि ट्रेन और प्लेन की बुकिंग्स ली जा रही थीं, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा। हालांकि, अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एक खबर के मुताबिक सरकारी एयर लाइन एयर इंडिया ने भी अपनी बुकिंग्स 30 अप्रैल तक बंद कर दी हैं।



कुछ दिन पहले रेलवे की तरफ से एक ट्वीट भी की गई थी जिसमें लिखा था कि जिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी रेलवे की गतिविधियों को शुरू करने की बात की जा रही है वो गलत हैं, अभी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है जिसमें यात्री सेवाओं को शुरू करने की बात हो।

दिल्ली में होगी रैपिड टेस्टिंग-

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने Covid 19 की रैपिड टेस्टिंग के लिए 5T प्लान घोषित किया है। इसमें टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीमवर्क और ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग शामिल है।

दिल्ली सरकार रैपिड एंटी-बॉडी टेस्ट करेगी। ये सब कोरोना वायरस हॉट स्पॉट एरिया में किया जाएगा।



फिलहाल जो हालात चल रहे हैं वहां सभी राज्यों की सरकारें सबसे खराब माहौल के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। ऐसा भी हो सकता है कि कुछ जरूरी सेवाएं 14 अप्रैल के बाद शुरू कर दी जाएं और ऐसा भी हो सकता है कि लॉक डाउन और आगे बढ़े।

इसे जरूर पढ़ें- कोरोना वायरस को रोकने के लिए लोगों से दूरी और आइसोलेशन है बेहद जरूरी

5000 से ज्यादा हुए मामले-

अलग-अलग कोरोना वायरस ट्रैकर अलग-अलग आंकड़े दिखा रहे हैं, लेकिन जो आंकड़े हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा दिखाए जा रहे हैं उनके हिसाब से फिलहाल 4643 एक्टिव केस अभी तक मौजूद हैं। इसके अलावा, 401 ठीक हो गए हैं और 149 लोगों की मौत हो गई है।

home ministry coronavirus data

ये आंकड़े खबर लिखे जाने तक के हैं। इनके मुताबिक देश में कुल कोरोना वायरस मामलो की संख्या 5000 क्रॉस कर गई है। क्योंकि हर रोज़ आंकड़े ज्यादा बढ़ रहे हैं इसलिए लॉक डाउन के बढ़ने की संभावना को खत्म नहीं किया जा सकता है। बहरहाल, जो भी फैसला होगा वो केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लिया जाएगा।



इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी भी हम आपको देते रहेंगे। ऐसी अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP