कोरोना वायरस के कारण भारत 21 दिन के लॉक डाउन पर है जो 14 अप्रैल तक चलेगा। 25 मार्च को पीएम मोदी ने लॉक डाउन का आदेश दिया था और तब से ही पूरे देश में हमें लॉक डाउन देखने को मिला। कोरोना महामारी के लिए ये कदम उठाना जरूरी हो गया था। भारत जैसे ज्यादा आबादी वाले देश में इसकी बहुत जरूरत थी, लेकिन उसके बाद से ही कई सारे सवाल सामने आ रहे थे। लोगों को लग रहा है कि ये लॉक डाउन और आगे बढ़ेगा, साथ ही लोग अपने लिए राशन आदि लेने को लेकर भी परेशान हैं। इसीलिए, नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर 3 अप्रैल को देश के नाम संदेश दिया है।
अकेले नहीं साथ हैं हम-
पीएम मोदी ने कहा कि आज जब करोड़ों लोग घर के अंदर हैं तो वो ये सोच रहे होंगे कि वो अकेले क्या करेंगे, हम अपने-अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हममे से कोई अकेला नहीं है। ये देशवासियों की सामूहिक शक्ति सभी के साथ है। ये एक सामूहिक लड़ाई है जिसका हिस्सा हम बने हैं।
Today when crores of ppl are inside homes, then some of us may think how will they fight this battle against #COVID19 alone. Such questions might come up in your mind? But please remember, none of us is alone. The strength of 130 crores of Indians is with each one of us: PM Modi pic.twitter.com/sZKNEnaP5y
— ANI (@ANI) April 3, 2020
इसे जरूर पढ़ें- कोरोना वायरस के डर के बीच कैसे करवाएं ब्रेस्टफीडिंग, WHO ने जारी की गाइडलाइन्स
5 अप्रैल को कोरोना को चुनौती-
5 अप्रैल को मोदी ने एक बार फिर से कोरोना वायरस को चुनौती देने का आव्हान किया है। 5 अप्रैल रात 9 बजे पीएम मोदी ने कहा कि वो सिर्फ लोगों के 9 मिनट चाहते हैं। इस दिन रात में 9 बजे लोग अपने घर की लाइट बंद कर दें और मोमबत्ती, दिया, फ्लैशलाइट, टॉर्च आदि जलाएं।
ये नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक साथ होने का अहसास दिलाने के लिए किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इससे ये साबित होगा कि लोग ये सोचें कि अकेले नहीं हैं।
'किसी को इकट्ठा नहीं होना है'-
पीएम मोदी ने पिछली बार जब तालियां बजाने के बारे में कहा था तब लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़े थे और इसलिए इस बार उन्होंने ये साफ किया है कि किसी को भी इस एक्सरसाइज को करते समय अकेले ही रहना है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना है।
5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #coronavirus pic.twitter.com/9vzwfg1O6l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2020
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अहम संदेश-
पीएम मोदी ने इस बार सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अहम संदेश दिया है। नरेंद्र मोदी ने इस संदेश में ये साफ कर दिया है कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना है और किसी भी हाल में घर से बाहर नहीं निकलना है। जिस तरह से भारत में खबरें आ रही हैं ये कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई काफी अहम हो जाती है। लोगों के घर से बाहर निकलने पर ही वायरस का प्रकोप बढ़ने का खतरा है। इस मुश्किल घड़ी में हम घर के अंदर रहकर ही सबसे अच्छी लड़ाई लड़ सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Coronavirus से क्या गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा है? जानिए क्या कहता है WHO
कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी की तरफ से ये तीसरा संदेश था। पहले में उन्होंने जनता कर्फ्यू का आह्वाहन किया था और दूसरे में उन्होंने देश के लॉक डाउन को लेकर बात की थी। 21 दिन के लॉक डाउन पीरियड को लेकर अभी मोदी ने कुछ भी नहीं कहा और हो सकता है कि इसको लेकर एक बार फिर पीएम कोई संदेश दें। अगर ऐसा होता है तो हम आपको उसके बारे में अवगत जरूर करवाएंगे। ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए और लेटेस्ट जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
All Image Credit: Punjab Kesari/ Pm Modi Live Youtube Channel
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों