प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनके भाषण, तस्वीरें और ट्वीट्स सोशल मीडिया में आते ही वायरल होने लगते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि वे लोगों के बीच कितने ज्यादा लोकप्रिय हैं। सोमवार को नरेंद्र मोदी की तरफ से किए गए एक ट्वीट ने हलचल मचा दी थी। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'रविवार तक सोशल मीडिया छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं।' इससे नरेंद्र मोदी के प्रशंसक और आलोचक, दोनों ही सक्रिय हो गए थे। जहां एक तरफ #NoSir ट्रेंड्स करता नजर आ रहा था, वहीं उनके विरोधी भी अलग-अलग तरह के बयान दे रहे थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने घोषणा की है कि 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को सौंप देंगे, जो दूसरों के लिए प्रेरणा हैं।
पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को डेडिकेट करेंगे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स
This Women's Day, I will give away my social media accounts to women whose life & work inspire us. This will help them ignite motivation in millions.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2020
Are you such a woman or do you know such inspiring women? Share such stories using #SheInspiresUs. pic.twitter.com/CnuvmFAKEu
इसे जरूर पढ़ें:HerZindagi Exclusive:उपहार सिनेमा हादसे में अपने बच्चों की जिंदगी गंवा देने वाली नीलम कृष्णमूर्ति की इंसाफ की लड़ाई आज भी जारी
पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘इस महिला दिवस पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को समर्पित कर दूंगा, जिनकी जिंदगी और जिनका काम हम सभी को प्रेरित करता है। इससे ये महिलाएं लाखों लोगों का हौसला बढ़ाने में मदद कर सकेंगी। अगर आप भी ऐसी महिला हैं या दूसरों के लिए प्रेरणा बनने वाली महिलाओं के बारे में जानती हैं तो उनकी कहानी #SheInspiresUs पर साझा करें।’’साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस कदम से देश की करोड़ों महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी।
Sir, my recommendations :)@M_Raj03
— Amrita Bhinder (@amritabhinder) March 3, 2020
She’s not only captain of women’s cricket team but this 35-year-old cricketer made 6,000 runs, highest in women’s cricket history@PoonamHockey
From Hisar, made her debut in Indian hockey team as a 15 yr old :)
Part of 2 Hockey World Cups
मोदी ने #SheInspiresUs के जरिए महिलाओं को किया प्रेरित
पीएम मोदी की तरफ से जो पोस्टर शेयर किया गया है, उसमें लिखा, 'आपके पास नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को एक दिन के लिए हासिल करने का मौका है। क्या आप एक महिला हैं, जिनकी जिंदगी और जिनका काम दुनिया को प्रेरित करता है? क्या आप किसी ऐसी महिला को जानते हैं, जिसने अपनी जिंदगी में कुछ अलग किया हो? #SheInspiresUs के साथ ऐसी महिलाओं की कहानी ट्वीट करें या फिर फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पोस्ट करें। चुनिंदा महिलाओं को नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को टेकओवर करने और दुनिया के साथ अपने विचारों को साझा करने का मौका मिलेगा।'
इसे जरूर पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत से लीजिए इंस्पिरेशन, जिन्होंने सपने पूरे करने के लिए किया लंबा संघर्ष
प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने की बात पर राहुल गांधी ने ये कहा था
प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान के बाद ट्विटर पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन्स देखने को मिले थे। उनके प्रशंसक उनसे सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं छोड़ने की अपील कर रहे थे। इस पर सबसे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि नफरत छोड़ दें, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं।
Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
इस पर कांग्रेस एमपी शशि थरूर ने भी आशंका जाहिर करते हुए लिखा था कि कहीं यह देश में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने का संकेत तो नहीं है।
The PM's abrupt announcement has led many to worry whether it's a prelude to banning these services throughout the country too. As @narendramodi knows well, social media can also be a force for good & for positive & useful messaging. It doesn't have to be about spreading hate. https://t.co/B87Y7Mc32a
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 2, 2020
इसके बाद कांग्रेस प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला का बयान आया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी से कुछ इस अंदाज में विनती की गई थी, 'आदरणीय मोदी जी, मैं चाहता हूं कि यह सलाह आप ट्रोल करने वाले उन लोगों को दें, जो आपके नाम पर देश के हर दूसरे इंसान को डरा और धमका रहा है।
Respected Modi ji,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 2, 2020
Earnestly wish you would give this advise to the concerted army of trolls, who abuse-intimidate-badger-threaten others every second in you name!
Sincere Regards,
Citizens of India. https://t.co/hGtf64Fyf9
मोदी ने कही थी सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने की बात
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
इससे पहले पीएम मोदी ने जो ट्वीट किया था उसमें लिखा था, ‘‘सोच रहा हूं कि इस रविवार फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब से हट जाऊं। इस बारे में आपको बताऊंगा।’’ पीएम मोदी ने अपने इस ट्वीट के जरिए लोगों में उत्सुकता जगा दी थी। और अब उनके नए ट्वीट के बाद उनके प्रशंसक एक बार फिर उनकी सराहना कर रहे हैं। वर्तमान में मोदी के ट्विटर पर 5.33 करोड़, फेसबुक पर 4.46 करोड़, इंस्टाग्राम पर 3.52 करोड़ और यू-ट्यूब पर 45 लाख फॉलोअर्स हैं।
Image Courtesy: cdn.narendramodi.in, organiser.org
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों