WHO ने हाल ही में एक खास कॉन्सर्ट की घोषणा की है। ये कॉन्सर्ट Covid 19 से लड़ रहे हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए फंड्स इकट्ठे करेगा जो इस महामारी के समय में बहुत हिम्मत से डटे हुए हैं। इस कॉन्सर्ट में दुनिया भर के स्टार्स आएंगे। प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, लेडी गागा और भी कई चर्चित सितारे इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बनेंगे। इस कॉन्सर्ट की तारीख होगी 18 अप्रैल 2020, पर एक बात जो शायद आपके दिमाग में चल रही हो वो ये कि क्या होगा इस कॉन्सर्ट का जब दुनिया के लगभग सभी देश इस वक्त लॉक डाउन की स्तिथि में हैं। तो मैं आपको बता दूं कि ये कॉन्सर्ट आपके लिविंग रूम में ही होगा।
चौंक गए? पर ये बिलकुल सच है। कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए ये कॉन्सर्ट रखा गया है, इस महामारी से लड़ने का एकमात्र तरीका फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग समझ में आ रहा है। ऐसे में भला ये कॉन्सर्ट कैसे होगा इसका भी एक दिलचस्प जवाब है।
इसे जरूर पढ़ें- कोरोना वायरस को रोकने के लिए लोगों से दूरी और आइसोलेशन है बेहद जरूरी
दुनिया का पहला At-Home Concert
इस कॉन्सर्ट का नाम है One World: Together At Home और ये WHO और ग्लोबल सिटिजन की पार्टनरशिप में किया जा रहा है। ग्लोबल सिटिजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कॉन्सर्ट की डिटेल्स जारी की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'आज हम वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम, को लॉन्च कर रहे हैं। ये एक ग्लोबल ब्रॉडकास्ट होगा जो 18 अप्रैल को किया जाएगा। इसमें लेडी गागा सहित आपके अन्य पसंदीदा कलाकार भी होंगे और कॉमेडियन्स भी होंगे। ये सब कुछ WHO और हेल्थ केयर वर्कर्स के सपोर्ट के लिए जो #COVID19 महामारी के समय सामने डटकर खड़े हैं।'
कब होगा ये कॉन्सर्ट-
ये कॉन्सर्ट 18 अप्रैल 2020 को होगा। इस कॉन्सर्ट में दुनिया भर के सितारे हिस्सा लेंगे।
View this post on Instagram
दुनिया भर के सितारों में भारतीय सितारे हैं शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा। प्रियंका चोपड़ा जो इस वक्त अपने पति निक जोनस के साथ लॉस एंजिलिस में हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये घोषणा की। उन्होंने यही पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हम उन हेल्थ केयर वर्कर्स का सम्मान करेंगे जो फ्रंट लाइन में खड़े हैं, उनका सम्मान म्यूजिक और होम सेलिब्रेशन से किया जाएगा।'
कहां देख सकेंगे ये कॉन्सर्ट-
इस कॉन्सर्ट को अलीबाबा, एमेजॉन प्राइम वीडियो, एपल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, लाइवXलाइव, टेनसेंट, ट्विच जैसे कई प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। इसी के साथ, ये अमेरिका के कई टेलिवीजन नेटवर्क में भी ब्रॉडकास्ट होगा।
और कौन-कौन से सितारे होंगे शामिल-
इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान के अलावा, लेडी गागा, एलेनिस मोरिसेट्टे, एंड्रिया बोसेल्ली, बिली एलिश, बिली जो आर्मस्ट्रॉन्ग, बर्ना बॉय, क्रिस मार्टिन, डेविड बेकहेम, एडी वेड्डर, एल्टन जॉन, फिनिएस, इड्रिस और सब्रीना एल्बा, जे बालविन, जॉन लेजेंड, केसी मुसग्रेव्स, कीथ अर्बन, केरी वॉशिंगटन, लेंग लेंग, लिज्जो, मालुमा, पॉल मैकर्टनी और स्टीव वंडर शामिल होंगे।
इस इवेंट को होस्ट करेंगे जिमी फेलन, जिम्मी किम्मल और स्टीफेन कोलबर्ट।
इसे जरूर पढ़ें- Coronavirus और उससे बचाव के बारे में कितना जानती हैं आप? दें इन 10 सवालों के सही जवाब और जानें
ये भी होगा खास-
हेल्थ केयर वर्कर्स को सपोर्ट करने के साथ, साथ इस कॉन्सर्ट में डॉक्टर, नर्स और दुनिया भर के कई हेल्थ केयर वर्कर्स के परिवारों का एक्सपीरियंस भी लिया जाएगा।
भारत में ऐसे ही बनाई गई है शॉर्ट फिल्म-
अगर आपको लग रहा है कि ये कैसे होगा तो मैं आपको याद दिला दूं कि हाल ही में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, रजनीकांत जैसे कई सितारों ने मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। ये शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए किसी भी सितारे को घर से बाहर नहीं निकलना पड़ा। सभी ने घर बैठे ही इस फिल्म को बनाया और ये संदेश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग कितनी जरूरी है।
कुछ ऐसे ही ये कॉन्सर्ट भी होगा और इस कॉन्सर्ट में आप कई सितारों को एक साथ देख सकेंगे। ऐसी ही देश विदेश की जानकारी हम आपको देते रहेंगे। ऐसी अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों