herzindagi
coronavirus immunity foods

Coronavirus: सेलेब्रिटीज भी ले रहे हैं 'Safe Hands Challenge' में बढ़ चढ़ कर हिस्‍सा, देखें वीडियो

सेलिब्रिटीज ले रहे हैं 'Safe Hands Challenge' सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर रहे हैं अपने वीडियो। 
Editorial
Updated:- 2020-03-24, 13:12 IST

पूरा विश्‍व इस वक्‍त कोरोना वायरस नाम के संक्रमण से जूझ रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी इस गंभीर संक्रमण से खुद को बचाने के लिए हाथों की सफाई और सोशल डिसटेंसिंग का ध्‍यान रख रहे हैं। आम लोगों के साथ ही सेलिब्रिटीज भी खुद को कोरोना वायरस से बचाने और लोगों को सेल्‍फ हाइजीन रखने के लिए प्रोत्‍साहित कर रही हैं।

बॉलीवड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण से लेकर पॉलीटीशियन प्रियंका गांधी और टीवी एक्‍ट्रेस अनिता हस्सनंदनी सभी ने अपने इंस्‍टाग्राम पर WHO की गाइडलाइंस को ध्‍यान में रखते हुए हाथ को ठीक से साफ करने वाला एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: COVID 19 : हिना खान से जानें सेल्‍फ हाइजीनऔर इम्‍यूनिटी बूस्‍ट करने का खास तरीका

 

 

 

View this post on Instagram

Priyanka Gandhi, AICC General Secretary, On How Washing You're Hands Thoroughly Can Help Stay Away From "Corona Virus". #priyankagandhi #CoronaVirus #covid2019 #StaySafe #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 21, 2020 at 10:50am PDT

 

प्रियंका गांधी का यह वीडियो देखें। वह वीडियो में बता रही हैं कि WHO ने जो हाथ धोने का तरीका बताया है वह उसे फॉलो कर रही हैं और हाथ धोते वक्‍त इस बात पर ध्‍यान दे रही हैं कि हाथों में साबुन हर जगह पहुंचे। वीडियो के अंत में प्रियंका कहती हैं, 'सबसे जरूरी बात यह है कि आप लोग डरें नहीं। कोरोना संक्रमण से हम सब मिल कर लड़ेंगे।' 

इसे जरूर पढ़ें: कपिल शर्मा की ऑन-स्‍क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती ने Barack Obama से इंस्‍पायर हो कही ये बड़ी बात

 

 

 

View this post on Instagram

I have seen @ektarkapoor don those rings all her life. Commendable how she makes sure to keep belief and safety together as she takes the #safehandschallenge. By the way, these gemstone rings once worn are not to be removed at any interval of time. Superb! #covid2019 #CoronaVirus

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 19, 2020 at 6:09am PDT

 

पॉपुलर टीवी सीरियल मेकर एकता कपूर भी अपने फैंस को  प्रोत्‍साहित करते हुए इस वीडियो में नजर आ रही है। वीडियो में साफ देख सकते हैं कि वह हाथों में जो प्रेशियस स्‍टोंस से बना ब्रेसलेट पहनी है वह उसे भी साबुन से साफ कर रही हैं। घर पर ऐसे बनाएं महंगा वाला हैंड सैनेटाइजर

 

 

 

View this post on Instagram

#anushkasharma too takes up the #safehands challenge by sharing this video. . . . #coronavirus #covid_19 #ViralBhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 17, 2020 at 7:45pm PDT

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने भी एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने फैंस को बता रही हैं कि हाथ तो आपको WHO की गाइडलाइंस को ध्‍यान में रख कर वॉश करने ही हैं साथ ही आप जिस टैप से पानी यूज कर रही हैं उसे भी आपको हाथ वॉश करने के बाद अच्‍छे से साफ करना है। Coronavirus: इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए करें स्‍वामी रामदेव के बताएं ये 3 योग

 

 

 

View this post on Instagram

#deepikapadukone accepts the #handwashchallenge #StaySafe #covid_19 #viralbhayani #CoronaVirus @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 17, 2020 at 7:37am PDT

 

दीपिका पादुकोण ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्‍होंने हाथों को अच्‍छे वॉश तो किया ही है साथ ही वह पानी को भी वेस्‍ट होने से बचा रही हैं। यह बहुत जरूरी है कि इस वक्‍त आप को दिन में कम से कम 5 से 6 बार अपने हाथों को साबुन से अच्‍छे से वॉश करना है।

 

इसके साथ ही आपको पानी ज्‍यादा वेस्‍ट न हो इस बात का भी ध्‍यान रखना है। वीडियो में दीपिका पादुकोण ने चेहरे पर मास्‍क भी पहना है। कोरोना वायरस किन फूड्स को खाने से फैलता है? आपके मन में भी हैं सवाल तो जानें सच्‍चाई

 

 

 

View this post on Instagram

First off stay home stay safe.... Second off ... happiest birthday to my partner in crime my lifeline my love my jaan my forever my everything! Let’s all pray for a better 2020!!! Jai mata di. Take care all. @ektarkapoor #SafeHandsChallenge @rohitreddygoa

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) onMar 21, 2020 at 11:50am PDT

 

टीवी एक्‍ट्रेस अनिता हस्सनंदनी ने भी एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में वह अपने पति को बर्थडे वशि कर रही हैं और साथ ही हाथ भी वॉश कर रही हैं। वह वीडियो कह रही हैं कि यह समय हाथों को साफ रखने का है और इससे बेस्‍ट तरीका पति को बर्थ डे विश करने का हो ही नहीं सकता है।  

 coronavirus india bollywood

आपको बता दें कि WHO ने हाथों को साफ रखने की एक गाइलाइन कुछ समय पहले ही जारी की थी। इसमें साफ बताया गया है कि 'हाथों को 20 सैकेंड तक साबुन से साफ करें। इसे ऐसा समझा जा सकता है कि आपको जितना वाक्‍त 'हैप्‍पी बर्थडे' गीत गाने में लगता है उतने ही समय आपको हाथों को धोना है।

 

हाथों को रगड़ कर साबुन और हैंड वॉश से साफ करना है।' इसकी तस्‍वीर भी WHO ने अपनी वेबसाइट पर साझा की है। कोरोना वायरस ने अब भारत में भी किया प्रवेश, इन उपायों से करें बचाव

 

 Image Credit: WHO

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।