फोन के साथ न करें ये गलतियां, हमेशा के लिए हो सकता है खराब

फोन के साथ कुछ गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इन छोटी गलतियों के कारण फोन की उम्र और परफॉर्मेंस कम हो जाती है।

 

smartphone problems and solutions

आजकल मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन, कई बार हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारे फोन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इन गलतियों से बचकर हम सभी अपने फोन की उम्र और परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जो आपके फोन को खराब करते हैं।

ओवरचार्जिंग

फोन को जरूरत से ज्यादा चार्ज करना उसकी बैटरी लाइफ को कम कर सकता है। कई लोग पूरी रात फोन को चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपको अपनी इस गलती से बचना चाहिए। ओवर चार्जिंग से बैटरी में हीट होती है और फोन को नुकसान पहुंच सकता है।

फिजिकल डैमेज

फोन कई बार हमारे हाथ से गिर जाता है। जिसके कारण फिजिकल डैमेज की होता है और फिजिकल डैमेज को ठीक करने में काफी मोटा खर्च आता है। इससे बचने के लिए आपको अपने फोन में कवर और टेम्पर्ड ग्लास जरूर लगाना चाहिए।

सॉफ्टवेयर अपडेट करें

it important to update applications

कई बार हम सॉफ्टवेयर अपडेट को अनदेखा करते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपको इससे बचना चाहिए। सॉफ्टवेयर अपडेट बग्स को फिक्स करने और परफॉर्मेंस को सुधारने में मदद करता है। ऐसे में समय- समय पर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट भी करते रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-मोबाइल खराब होने की चिंता में नहीं ले पा रहें बारिश का मजा, इन हैक्स की मदद से करें सेफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP