कॉफी फिल्टर के इन अनोखे यूज को जानने के बाद कहेंगी कि पहले क्यों नहीं बताया

कॉफी फिल्टर का इस्तेमाल यूं तो कॉफी को फिल्टर करने के लिए किया जाता है। लेकिन आप इसे अन्य भी कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।

 

coffee filter amazing use

जब भी हम कॉफी फिल्टर के बारे में सोचती हैं, तो केवल एक चीज ही मन में आती है और वह है इसका उपयोग आपकी कॉफी को फ़िल्टर करने के लिए किया जाए। यकीनन अगर आपको कॉफी पीना पसंद है और आप अपने दिन की शुरूआत एक गर्मागर्म कॉफी से करती हैं तो कॉफी फिल्टर आपकी किचन में जरूर होगा। हालांकि यह कॉफी फिल्टर सिर्फ सिंगल यूज के लिए ही नहीं है। आप इन कॉफी फिल्टर की मदद से बहुत कुछ कर सकती हैं, जिसके बारे में आपने पहले शायद ही सोचा हो। कॉफी फिल्टर की मदद से आप एक परफेक्ट कप कॉफी तो पी ही सकती हैं, लेकिन कॉफी को फिल्टर करने के अलावा भी यह कई कामों में आपकी मदद कर सकता है। इसका इस्तेमाल सिर्फ किचन के अंदर तक सीमित नही है। अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप कॉफी फिल्टर को किस-किस तरह से यूज करें तो आज इस लेख में हम आपको कॉफी फिल्टर के इस्तेमाल के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-

माइक्रोवेव को गंदा होने से बचाएं

coffee filter use in amazing things inside

अगर आप चाहती हैं कि माइक्रोवेव में फूड को बनाते समय आपका माइक्रोवेव गंदा ना हो तो ऐसे में कॉफी फिल्टर की मदद लें। दरअसल, जब माइक्रोवेव में फूड को पकाया जाता है तो अत्यधिक हीट के कारण फूड की छिड़कन चारों ओर गिरती है, जिससे माइक्रोवेव खराब हो जाता है। ऐसे में आप बर्तन के उपर कॉफी फिल्टर को रखें। इससे खाना माइक्रोवेव में नहीं गिरेगा और फिर आपको इसे क्लीन करने में मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें:घर को आर्गेनाइज करने के लिए इन Storage Ideas की लें मदद

ऑयल को करे अब्जार्ब

coffee filter amazing things use inside

जब भी हम घर में फ्राईड फूड बनाती हैं तो उसमें मौजूद अतिरिक्त ऑयल को अब्जार्ब करने के लिए पेपर टॉवल का यूज करती हैं। लेकिन अगर आपके पास पेपर टॉवल नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कॉफी फिल्टर भी ऑयल को बेहतरीन तरीके से अब्जार्ब करता है तो ऐसे में आप उसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

चमकाएं खिड़कियां

coffee filter used for amazing things inside

कॉफी फिल्टर क्लीनिंग में भी आपकी काफी मदद कर सकता है। अगर आपको घर की खिड़कियां साफ करनी है तो उसके लिए कॉफी फिल्टर का इस्तेमाल करें। बस आप अपनी खिड़की के उपर विनेगर और थोड़ा पानी स्प्रे करें। इसके बाद कॉफी फिल्टर की मदद से उसे वाइप करें। आप देखेंगी कि आपकी खिड़कियां एकदम साफ हो गई हैं।

स्नैक बाउल

coffee filter used amazing things inside

कॉफी फिल्टर एक बेहतरीन स्नैक बाउल साबित हो सकता है। अगर आपके घर में किड्स पार्टी है और किचन सिंक में बर्तनों का अंबार नहीं लगाना चाहतीं तो ऐसे में आप बच्चों को इन कॉफी फिल्टर में अलग-अलग स्नैक्स सर्व कर सकती हैं। इससे आपको भी सहूलियत होगी और बच्चों को भी।

इसे भी पढ़ें:अपनी लाडली के कमरे को आर्गेनाइज करने के लिए अपनाएं यह आईडियाज

सजाएं घर

coffee filter can be used for these amazing things inside

जी हां, सुनने में आपको अजीब लगे, लेकिन कॉफी फिल्टर की मदद से घर को भी सजाया जा सकता है। आप इसकी मदद से कई क्रिएटिव आइटम्स जैसे फ्लावर रेथ या बटरफ्लाई आदि बनाकर उसे अपने घर की दीवारों पर सजा सकती हैं। यह देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगते हैं।

आपको कॉफी फिल्टर का कौन सा यूज अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए विजिट करती रहें Herzindagi

Image Credit:(@sbly-web-prod-shareably.netdna-ssl.com,freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP