herzindagi
image

टॉयलेट सीट को घंटों घिसने की नहीं पड़ेगी जरूरत, अगर हफ्ते में 2 बार करेंगी ये काम

टॉयलेट सीट पर जमे जिद्दी दागों और गंदगी को साफ करने में घंटों बिताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको यहां कुछ देसी तरीका बताने वाले हैं, जिसे आपको हफ्ते में बस दो बार करना है। आइए टॉयलेट साफ करने की इस खास टिप्स के बारे में बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-30, 17:09 IST

टॉयलेट सीट की सफाई एक ऐसा काम है, जिसे करने में बहुत आलस आता है। गर्मी के दिनों में तो खासकर साफ-सफाई के कामों को हम टालते रहते हैं। हालांकि, यह स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए टॉयलेट को साफ करना बेहद जरूरी होता है। अगर टॉयलेट के जिद्दी दागों को छुड़ाने में ज्यादा समय लगता है, तो आप हफ्ते में सिर्फ दो बार कुछ आसान से काम कर सकते हैं। इससे आपकी टॉयलेट सीट हमेशा चमकती रहेगी और आपको उसे घंटों तक रगड़ने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस आर्टिकल में टॉयलेट सीट को चमकाने के कुछ सरल उपाय दिए गए हैं, जो आपके लिए काम के हो सकते हैं। 

टॉयलेट को हर दिन चकाचक रखने के लिए क्या करें?

Toilet cleaning tips

होममेड क्लीनर का इस्तेमाल करें

सबसे महत्वपूर्ण है कि आप हफ्ते में कम से कम दो बार अपनी टॉयलेट सीट को साफ करने का नियम बना लें। इससे गंदगी और दाग जमने का मौका ही नहीं मिलेगा। जिद्दी दागों के लिए भले ही आपको हार्श क्लीनर की जरूरत पड़े, लेकिन नियमित सफाई के लिए हल्के टॉयलेट क्लीनर या लिक्विड सोप का इस्तेमाल करना भी काफी हो सकता है। आप चाहें तो होममेड क्लीनर की मदद से भी इसकी अच्छी सफाई कर सकते हैं। यह सीट की सतह को नुकसान पहुंचाए बिना गंदगी को आसानी से साफ करने में मदद करता है।

टॉयलेट सीट पर स्प्रे करने की आदत डालें

Easy indian toilet cleaning hacks

हर दूसरे दिन टॉयलेट क्लीनर को सीट पर स्प्रे करें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एक साफ कपड़े या टॉयलेट ब्रश से हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर लें। अंत में एक गीले कपड़े से पोंछकर सुखा लें। यह तरीका गंदगी को गहराई तक जमने से रोकता है।

बेकिंग सोडा और सिरका का जादू

यह एक प्राकृतिक और प्रभावी क्लीनिंग हैक है। हफ्ते में एक बार टॉयलेट सीट पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें। फिर उस पर सफेद सिरका स्प्रे करें। कुछ देर तक झाग बनने दें। इसके बाद ब्रश से हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें और पानी से धो लें।

नींबू के रस से करें टॉयलेट की सफाई

नींबू में प्राकृतिक एसिड होता है जो दागों को हटाने में मदद करता है और यह एक अच्छा एंटी-बैक्टीरियल एजेंट भी है। हफ्ते में एक बार नींबू के रस को सीट पर निचोड़ें और कुछ देर बाद ब्रश से रगड़कर साफ कर लें। इस तरह टॉयलेट सीट को हमेशा साफ और चमकदार बनाए रखने के लिए नींबू का रस बेहद कारगर है। 

इसे भी पढ़ें- Indian Toilet Seat को चमकाने के लिए आजमाएं ये 3 जादुई टिप्स, मिनटों में गायब होंगे पीले-काले जिद्दी दाग

गीले वाइप्स का इस्तेमाल

toilet cleaning with garlic

अगर आपके पास समय कम है, तो आप टॉयलेट क्लीनिंग वाइप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये इस्तेमाल में आसान होते हैं और तुरंत सफाई कर देते हैं। इन्हें हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना सीट को साफ रखने में मदद करेगा। 

इसे भी पढ़ें- टॉयलेट सीट की सफाई का सुपरहीरो है यह घोल, मिनटों में दाग कर सकता है गायब

दाग लगने पर तुरंत सफाई

अगर टॉयलेट सीट पर कोई दाग तुरंत लग जाए, तो उसे तुरंत साफ कर दें। ताजा दाग आसानी से निकल जाते हैं और उन्हें रगड़ने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा, जिस ब्रश से आप टॉयलेट सीट साफ करती हैं, उसे भी नियमित रूप से साफ करना जरूरी है ताकि उसमें बैक्टीरिया न जमा हों। ब्रश को साफ पानी से धोकर हवा में सूखने दें।

इसे भी पढ़ें- टॉयलेट सीट से आ रही बदबू होगी 5 मिनट में दूर, फटाफट ट्राई करें 5 रुपये वाली यह 1 धांसू ट्रिक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।