Toilet Seat Clenig Tips: बाथरूम एक ऐसी जगह है, जहां सुबह का आधा-1 घंटा यही पर बैठता है। अब ऐसे में अगर इस जगह से बदबू आती है, तो पूरा मन खराब हो जाता है। इस समस्या से बचने लिए लोग हफ्ते में एक से दो बार बाथरूम और टॉयलेट सीट को धुलते हैं। लेकिन कई बार सीट पर लगे दाग जिद्दी दाग और बदबू जमा हो जाते हैं, जिन्हें हटाना किसी जंग जीतने से कम नहीं लगता। अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत है, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करने के बाद आप भारी-भरकम केमिकल या घंटों की मेहनत से परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि यह घोल ने केवल मिनटों में दाग और बैक्टीरिया को खत्म कर देगा बल्कि आपके बाथरूम से बदबू भी नहीं आएगी।
कैसे करें बाथरूम को साफ (How to Clean Toilet Seat)
जरा सोचिए, अगर घर पर कोई मेहमान आने वाला हो या फिर ऑफिस से लौटते ही आपको बाथरूम की सफाई करनी हो, तो यह घोल आपके पास एक सुपर पावर की तरह काम कर सकता है।
इसे भी पढ़ें-टॉयलेट की गंदी सीट 5 मिनट में होगी साफ, पीले धब्बे भी होंगे दूर... फटाफट आजमाएं 10 रुपये वाली यह वायरल ट्रिक
कैसे बनाएं घोल
- 1 कप हाइड्रोजन पेरोक्साइड
- 1/4 कप डिश वॉशिंग लिक्विड
- 10–15 बूंदें पिपरमिंट ऑयल
कैसे करें इस्तेमाल
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक नेचुरल ब्लीच पाया जाता है, जो दाग-धब्बे और बैक्टीरिया साफ करता है। इसके अलावा पिपरमिंट ऑयल नेचुरल एंटीसेप्टिक और एंटी फंगल एजेंट है, जो बदबू और फंगस को खत्म करता है। बता दें कि इस घोल में कोई हार्श केमिकल नहीं होता है।
- बाथरूम और टॉयलेट सीट को साफ करने के सबसे पहले एक कटोरी में हाइड्रोजन पेरोक्साइड, एक चौथाई कप डिश वॉशिंग लिक्विड और 10-15 बूंदें पिरमिंट ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- अब इसे टॉयलेट सीट पर डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद साधारण ब्रश की मदद से हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।
- अब कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें-Indian Toilet Seat को चमकाने के लिए आजमाएं ये 3 जादुई टिप्स, मिनटों में गायब होंगे पीले-काले जिद्दी दाग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों