टॉयलेट की गंदी सीट 5 मिनट में होगी साफ, पीले धब्बे भी होंगे दूर... फटाफट आजमाएं 10 रुपये वाली यह वायरल ट्रिक

How To Clean Yellow Toilet Seat Stains: टॉयलेट सीट को रोजाना साफ करना आसान नहीं होता। ऐसे में कमोड पर पीले यूरिन के दाग नजर आने लगते हैं। ये दाग आसानी से नहीं हटते। इन्हें साफ करने के लिए आप एक वायरल हैक की मदद ले सकते हैं। आइए जानें, कमोड के पीले दाग कैसे साफ करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-20, 09:42 IST
How To Clean Yellow Toilet Seat Stains

How Do I Get My Yellow Toilet Seat White Again: गंदी टॉयलेट सीट कई तरह की बीमारियों को जन्म देती है। लोग अपने पूरे घर की सफाई पर तो खूब ध्यान देते हैं, लेकिन कई बार टॉयलेट सीट की सफाई करना भूल जाते हैं। रोजाना टॉयलेट सीट को साफ करना आसान नहीं होता। टॉयलेट सीट को कितनी भी बार साफ कर लिया जाए, लेकिन यूरिन के पीले दाग अच्छे से साफ हो नहीं होते।कई बार तो महंगे क्लीनर यूज करने के बाद भी टॉयलेट पॉट से दाग हटने का नाम ही नहीं लेते।

अगर आप भी टॉयलेट सीट के पीले-पीले दाग साफ करके थक गए हैं, लेकिन इसके बाद भी निशान हटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, तो आपको सोशल मीडिया पर वायरल एक ट्रिक को आजमा सकते हैं। आइए जानें, टॉयलेट सीट के पीले दाग को कैसे साफ करें?

जरूरी सामान

essential items

  • डिटर्जेंट पाउडर
  • बेकिंग पाउडर
  • वाइट विनेगर

टॉयलेट सीट चमकाने वाला घोल कैसे बनाएं?

कमोड पर लगे दागों को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले डिटर्जेंट पाउडर, बेकिंग सोडा और वाइट विनेगर को मिलाकर एक अच्छा सा घोल तैयार करना है। इन सभी चीजों को एक खराब प्लास्टिक के बर्तन में डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें। इस तैयार घोल को टॉयलेट सीट पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसे टॉयलेट सीट के चारों ओर अच्छे से अप्लाई करें। बचे हुए घोल को कमोड के अंदर डाल दें।

5 मिनट बाद करें साफ

होममेड क्लीनर को 5 मिनट के लिए सीट पर लगाने के बाद उसे रगड़कर अच्छे से साफ कर लें। अब सीट को ब्रश की मदद से अच्छे से रगड़कर साफ कर लें। इस तरीके से आपकी टॉयलेट सीट मिनटों में चमक उठेगी। बिना मेहनत के ही आपकी सीट चमक उठेगी। इस ट्रिक से आप टॉयलेट की टाइल्स को भी क्लीन कर सकते हैं।

इन तरीकों से साफ करें टॉयलेट

Clean the toilet in these ways

  • सीट्रिक एसिड की मदद से भी आप बिना घिसे टॉयलेट सीट को साफ कर सकते हैं। इससे दाग-धब्बे आसानी से साफ हो सकते हैं।
  • अगर आपकी टॉयलेट सीट से गंदी बदबू आती है, तो आप अपने टैंक के पानी में नींबू के छिलके और डिटर्जेंट डाल सकते हैं। इससे हर बार फ्लश करने पर नींबू गंदी बदबू को दूर करेगा।

यह भी देखें-टॉयलेट सीट चमकाने का मिल गया सस्ता और जादुई तरीका, मिनटों में गायब होंगे जिद्दी दाग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP