How To Remove Yellow Urine Stains From Toilet Seat: टॉयलेट घर का वह हिस्सा है, जो लगभग पूरे दिन इस्तेमाल होता है। अगर इसकी सफाई का ख्याल ना रखा जाए, तो टॉयलेट पर कई तरह के खतरनाक बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इनसे कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। टॉयलेट सीट को रेगुलर साफ करने के बाद भी उस पर पीलापन आने लगता है। ऐसे में अगर कोई मेहमान आपके टॉयलेट की ऐसी हालत देख ले, तो वो पक्का आपको जज करेगा।
अगर आपकी टॉयलेट सीट पर भी पीलापन नजर आने लगा है, तो आपको उसकी सफाई के लिए अब बाहर से महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है। अगर आप अपने टॉयलेट सीट को फिर से नए जैसी चमक देना चाहते हैं, तो आपको सोशल मीडिया पर वायरल संतरे के छिलके वाला हैक जरूर ट्राई करना चाहिए। अभी हर घर में संतरे जरूर मिलेंगे। ऐसे में बेकार समझकर इसके छिलकों को फेंकने से अच्छा इनसे अपनी बड़ी मुश्किल को हल किया जा सकता है। आइए जानें, टॉयलेट सीट के दाग कैसे साफ करें?
यह भी देखें-भूल जाएं बेकिंग सोडा, सिरका..टॉयलेट सीट पर लगे पीले दाग को चुटकियों में गायब कर देंगी ये चीजें, इस्तेमाल करते समय बस ध्यान रखें ये बातें
क्या-क्या चाहिए
- संतरे के छिलके
- नमक
- बेकिंग पाउडर
- डिटॉल
- लिक्विड डिश सोप
कैसे बनाएं छिलकों का क्लीनर
टॉयलेट सीट की सफाई करने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को छोटा-छोटा करके तोड़ लें। अब इन छिलकों को एक मिक्सर में डाल दें। इसमें पानी डालकर इसे अच्छे से पीस लें। अब इसे एक लोहे की बड़ी छन्नी की मदद से छान लें। अब इस घोल में 1 बड़ा चम्मच नमक और बेकिंग पाउडर का मिला लें। इसमें कोई भी लिक्विड डिश सोप भी मिला लें। इसके बाद इसमें आपको 1 चम्मच डिटॉल मिक्स कर लेना है। इस तरह से आपका सफाई वाला क्लीनर बनकर तैयार है।
टॉयलेट सीट की सफाई कैसे करें?
अब अपने टॉयलेट सीट की सफाई करने के लिए तैयार किए हुए मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में डाल लें। इसे टॉयलेट सीट पर अच्छे से स्प्रे कर लें। इसके बाद थोड़ा सा क्लीनर सीट के अंदर डाल दें। इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में, एक ब्रश की मदद से इसे अच्छे से रगड़कर साफ कर लें। इससे दाग के साथ-साथ बदबू भी दूर होगी।
इन चीजों की भी कर सकते हैं सफाई
इस तैयार किए हुए क्लीनर की मदद से आप टॉयलेट सीट के अलावा अपने घर के हर हिस्से की टाइल्स को भी साफ कर सकते हैं। इस क्लीनर से घर के शीशे और खिड़की में लगे ग्लास भी अच्छे से क्लीन हो सकते हैं।
यह भी देखें- Toilet Seat Cleaning Hack: नई जैसी आ जाएगी चमक! जब टॉयलेट सीट पर रगड़ेंगी यह एक सफेद चीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों