Childrens Day Songs Hindi For Students: भारत में हर साल 14 नवंबर के दिन जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चों और चाचा नेहरू का प्रेम बेहद अनोखा था। जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था और उन्हें बच्चों से बेहद प्यार था। इस लिए इस खास दिन को भारत में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में बाल दिवस को बहुत खुशी और जोश के साथ सेलिब्रेट किया जाता है।
इस अवसर को मनाने के लिए स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य या अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। भारत ही नहीं विदेशों में भी बाल दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। बाल दिवस के मौके पर अगर आपके बच्चे भी स्कूल या शैक्षणिक संस्थानों पर परफॉर्म करने वाले हैं और डांस के लिए किसी गाने को सर्च कर रहे हैं, तो यहां से आइडिया ले सकते हैं।
बाल दिवस पर डांस परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट गाने
तारे जमीन पर
तारे जमीन पर सन 2008 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' का टाइटल सोंग 'देखो इन्हें ये हैं ओस की बूँदें पत्तों की गोद में आसमां से कूदें अंगड़ाई लें फिर करवट बदल कर नाज़ुक से मोती हंस दें फिसल कर खो ना जाएँ ये.. तारे जमीं पर' निस्संदेह सबका पसंदीदा गाना है। इस गीत को प्रसून जोशी ने लिखा है, जबकि शंकर महादेवन, डोमिनिक सेरेजो और विविएन पोचा ने अपनी आवाज दी है।
मस्ती की पाठशाला (Masti Ki Paathshala)
मस्ती की पाठशाला सॉन्ग पर भी आप 14 नवंबर के कार्यक्रम में अपनी परफॉर्मेंस से जलवा बिखेर सकते हैं। ये सॉन्ग बाल दिवस पर परफॉर्म करने के लिए काफी इंटरेस्टिंग हो सकता है। बच्चों का एक इस गाने पर डांस करके माहोल को मजेदार बना सकते हैं।
छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे
छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे सन 1996 की फिल्म 'मासूम' का गीत 'छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख देखना रे' सबका पसंदीदा साॅन्ग रहा है। इस गीत को आनंद राज आनंद ने लिखा है, जबकि आदित्य नारायण ने इस गाने को अपनी आवाज दी है।
इसे भी पढ़ें-बाल दिवस पर बच्चों को गिफ्ट में दें सकते हैं ये पढ़ने-लिखने वाली चीजें, खुश हो जाएंगे सभी
बम बम बोले (Bum Bum Bole)
बम बम बोले मस्ती में डोले चिल्ड्रेन डे के मौके पर डांस परफॉर्म करने का बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बच्चों को स्कूल के प्रोग्राम में डांस करने के लिए यह सॉन्ग मजेदार हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-बाल दिवस पर बच्चों को सच्चाई की राह पर चलना और मेहनत से जिंदगी जीने का पाठ सिखाएंगी यह विशेष शायरियां
लकड़ी की काठी
साल 1983 की फिल्म 'मासूम' का गीत लकड़ी की काठी, काठी का घोड़ा, घोड़े की दुम पे जो मारा हथोड़ा, दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा काफी दिलचस्प है। इस गाने को गुलजार साहब ने लिखा था और गौरी बापट, गुरप्रीत सिंह और विनीता मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। बच्चों के डांस परफॉर्मेंस के लिए यह गाना काफी इंटरेस्टिंग है।
इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड स्टार के शरारती बच्चे हैं बेहद स्टाइलिश
बेस्ट रहेगा नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में..
साल 1953 की फिल्म 'बूट पॉलिश' का गाना 'नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है, मुट्ठी में है तकदीर हमारी, हमने किस्मत को बस में किया है' काफी पॉपुलर रहा है। इस गाने के बोल शैलेन्द्र ने लिखे हैं, लेकिन इसे आशा भोंसले और मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी है। बच्चों के लिए इस गाने पर डांस पेश करना उनके लिए एक अच्छा अनुभव हो सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों