Childrens Day Shayari 2024: बाल दिवस पर बच्‍चों को सच्‍चाई की राह पर चलना और मेहनत से जिंदगी जीने का पाठ सिखाएंगी यह खास शायरियां

Bal Diwas par Shayari 2024: बाल दिवस पर इन प्रेरणादायक शायरियों के साथ बच्‍चों को जिंदगी की अहमियत और सही राह पर चलने का मूलमंत्र सिखाएं, ताकि वह एक उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें।
Childrens Day Shayari 2024

भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस का पर्व मनाया जाता है। यह दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस का दिन है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर हम बाल दिवस क्यों मनाते हैं। दरअसल, नेहरू को बच्चों से विशेष लगाव था। बच्चे उन्हें प्यार से "चाचा नेहरू" कर कर बुलाते थे।

इस दिन हम बच्‍चों को सच्‍चाई की राह पर चलने और मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दे सकते हैं। इस खास दिन पर खूबसूरत शायरियों के माध्यम से उन्‍हें आप जीवन में आने वाली जिम्‍मेदारियों का पाठ सिखा सकते हैं। कठिन परिश्रम का महत्‍व और भविष्‍य की योजनाएं बनाने का सलीका भी आप उन्‍हें इन शायरियों के माध्‍यम से बता सकते हैं।

इस लेख में में हम आपको बता रहे हैा बाल दिवस पर बच्‍चों से साझा की जाने वाली कुछ शायरियां, जो बच्‍चों को समझाएगी कि सपने देखने के साथ-साथ उन्हें पूरा करने के लिए लगन और मेहनत कितनी जरूरी होती है।

बाल दिवस शायरी (Bal Diwas par Shayari 2024)

Child happiness quotes

माता-पिता हैं भगवान से ऊपर
टीचर है उनसे भी ऊपर
दोगे अपने गुरु को सम्‍मान
तो मिलेंगे अवसर बारम-बार
हैप्‍पी चिल्‍ड्रेंस डे 2024

देश की प्रगति का तुम हो सहारा
भविष्‍य संवारो तुम पढ़-लिख कर
आगे काम आएगी अच्‍छी शिक्षा
पूरी होगी मन की हर इच्‍छा
Happy Childrens Day 2024!

childrens day shayari or shubhkamnaye

पढ़- लिख कर बन जाओ तुम नवाब
जल्‍दी उठो और वक्‍त की समझो कीमत
नहीं आएगी कुछ काम साथियों की चुगली
केवल चलेगी दिमाग की गुगली
Bal Biwas ki Hardik Shubhkamnaye

आज का दनि है बच्‍चों का
कोमल मन, सलोनो का
दो इन्‍हें प्‍यार का उपहार
मिलेगी खुशी अपरम पार
हैप्‍पी चिल्‍ड्रेंस डे

दो दिन के हैं बचपन के पल
गुम हो जाएंगे चुटकियों में
ले लो इनका भरपूर आनंद
मत लो किसी भी बात का टेनशन
Happy Childrens Day 2024!

चिल्ड्रेंस डे शायरी (Happy Childrens Day Shayari)

childrens day shayari

वो बचपन के खिलौने बहुत याद आएंगे
जब हाथों में लैपटॉप थम जाएंगे
नहीं मिलेगा दोस्‍तों से मिलने का अवसर
गप-शप मार लो अभी मिलकर
नौकरी करनी पड़ेगी आगे चलकर
Bal Biwas ki Hardik Shubhkamnaye

एक बचपन का जमाना था
चारों ओर खुशियों का खजाना था
चांद पाने की होती थी खवाहिश
अब वक्‍त भी नहीं मिलता
हैप्‍पी चिल्‍ड्रेंस डे

childrens day

न सुबह की खबर होती थी
न बचपन का होता काई ठिकाना था
स्‍कूल से थकहार आना था
फिर भी खेलने जाना था
Happy Childrens Day 2024!

चाचा नेहरू को सलाम
देते सुख शांति का पैगाम
याद आती हैं आपकी बातें
हमको बहलाती हैं आपकी यादें
हैप्‍पी चिल्‍ड्रेंस डे

new messages

खेलो-गाओ खुशी मनाओ
आज है तुम्‍हारा दिन
सबकी सुनो और आपनी सुनाओ
आज है चाचा नेहरू का जन्‍मदिन
Bal Biwas ki Hardik Shubhkamnaye

चाचा नेहरू का था ये सपना,
हर बच्चा हो पढ़ा-लिखा अपना।
ज्ञान का उजाला हर ओर फैलाएं,
बच्चों के संग हंसी-खुशी मनाएं।

खेलें-कूदें और पढ़ाई करें,
नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ें।
चाचा का सपना साकार करें,
भारत का नाम रोशन करें।
Happy Childrens Day 2024!

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बाल दिवस की शुरुआत कैसे हुई?

    जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद उनके सम्मान में 1964 से 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई।
  • पंडित जवाहरलाल नेहरू कौन थे?

    पंडित जवाहरलाल नेहरू स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री थे।