सिर्फ 5 रुपये में लाएं ये फूल-पौधे, घर को खुशबू से महकाएं

5 रुपये के पौधों के बारे में सुना है? अरे ये मजाक नहीं सच है। चलिए आपको बताएं ऐसे कुछ प्लांट्स के बारे में जिन्हें आप सिर्फ 5 रुपये में खरीद ला सकते हैं। 

 
cheapest flower plants under  rupees

इंडोर प्लांट्स हों या फिर आउटडोर प्लांट्स, ये आपके स्पेस की समग्र सुंदरता पर काम करते हैं। कई स्टडीज यह दर्शाती हैं कि ये आपके मूड और क्रिएटिविटी पर अच्छा प्रभाव डालते हैं। ये स्ट्रेस रिलीज करने में मदद करते हैं और एयर पोल्यूटेंट्स को घर आपके वातावरण से दूर करते हैं। प्लांट्स सिर्फ दिखने में सुंदर नहीं लगते बल्कि यह आपको खुशी भी देते हैं।

अब ज्यादातर लोगों के घरों में फूलों की कोई कमी नहीं होती है। उनका अपनी अलग एक खूबसूरत बगिया होती है। कुछ लोगों को बहुत ज्यादा शौक नहीं होता और न ही उन्हें प्लांट्स की देखभाल करने का कोई खास अता-पता होता है। अगर आप बिगिनर्स हैं और फूल पौधों में कम दिलचस्पी या उनके बारे में कम जानते हैं, तो पहले अपने घर में ऐसे प्लांट्स लाएं जिनकी देखभाल करने की जरूरत कम पड़े। ये प्लांट्स कितने भी सस्ते हो सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे प्लांट्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप सिर्फ 5 रुपये में खरीद सकते हैं। क्या हुआ आप भी चौंक गए कि 5 रुपये में ऐसे कौन-से प्लांट्स मिलेंगे? आइए जानिए फिर इस आर्टिकल में।

अनर्मी हेज प्लांट

anermy indoor plants

आपने कई घरों के बाहर, बिल्डिंग, स्कूल आदि के बाहर फेंसिंग तो देखी होगा। सुंदर हेजेज़ से एक बाउंड्री बनाई जाती है जो बेहद खूबसूरत लगती है। ये खूबसूरत हेजेज़ लगाना बहुत आसान होता है और सबसे अच्छी बात यह है कि एक बार इन्हें लगाने के बाद, आप फिर इन्हीं की कटिंग्स से इन्हें लगा सकते हैं।

इन प्लांट्स को घरों के बाहर इसलिए लगाया जाता है क्योंकि इन्हें फुल सन या पार्शियल शेड की आवश्यकता होती है। उन्हें बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। आप उनकी कटिंग भी 10-15 दिन में आराम से कर सकते हैं।

इन प्लांट्स को लगाने से पहले अपनी मिट्टी को देख लें। अगर मिट्टी गीली लगे तो फिर इन्हें पानी देने की जरूरत नहीं है। इनकी पत्तियों को खराब होने से बचाने के लिए ज्यादा पानी बिल्कुल न डालें (पौधों के लिए स्पेशल खाद)।

इन हेजेज़ से अगर आप भी अपने घर की बाउंड्री को सजाना चाहें तो पास की नर्सरी से इनके छोटे पौधे सिर्फ 5 रुपये में लाए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 10 रुपये में घर लाए जा सकते हैं ये फूल-पौधे

अडेनियम पौधे

adenium plant

इनके पत्ते बड़े और बहुत सुंदर गुलाबी रंग के होते हैं। इसे आप अपने लिविंग एरिया या बालकनी में रख सकते हैं। इन प्लांट्स को फुल सन की जरूरत होती है, ताकि यह अच्छी तरह से विकसित हो सकते हैं।

अगर आपकी बालकनी में डायरेक्ट सनलाइट आती है, तो इन्हें उस जगह पर ही रखें। इन प्लांट्स को घर के लिए लकी माना जाता है। इसे 'वेल्थ प्लांट्स' कहा जाता है (गुड लक प्लांट)।

अडेनियम प्लांट्स को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूर नहीं होती, इसलिए इन्हें बिगिनर्स भी अपने घर में रख सकते हैं। इन्हें उगाते वक्त ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत ज्यादा गीली न हो। यह हल्की नम होनी चाहिए।

बदलते मौसम के दौरान, उपयोग किए जाने वाले मिट्टी के मिश्रण, लाइट और तापमान के आधार पर, अडेनियम को रोजाना थोड़ा-थोड़ा पानी दें। एक पार प्लांट निकल आने के बाद आप इन्हें दो दिन में एक बार पानी दें। इसके बीज भी आपको आसानी से 5 रुपये में मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मात्र 20 रुपये में घर लाएं ये प्लांट्स

इन 2 प्लांट्स को लाकर आप भी अपने घर का इनडोर और आउटडोर सुधार सकते हैं। आपको इन प्लांट्स के अलावा भी अगर अन्य किफायती फूल पौधों की जानकारी हो तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। बागवानी से संबंधित खबरों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik, krishnanursery and britannica

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP