प्लांट्स की बात आती है तो सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है। किसी को सुंदर बड़े फूल पसंद होते हैं तो किसी को छोटे-छोटे फूल पसंद आते हैं। कुछ लोग अपनी बगिया से लेकर बालकनी तक फूल और पौधों से भर लेते हैं। कुछ लोग बस खास एरिया तक ही सीमित रहते हैं। प्लांट्स रखना आपकी हेल्थ को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है, इसलिए भले ही कुछ ही प्लांट्स हो लेकिन आपके घर में उन्हें जरूर रखें।
हम पिछले कुछ सप्ताह से आपको ऐसे कई प्लांट्स की जानकारी दे चुके हैं, जो आप किफायती कीमत में घर ला सकते हैं। हमने आपके 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के ऐसे कई प्लांट्स के बारे में बताया और आज भी एक बार फिर से 10 रुपये के ऐसे पौधे बता रहे हैं, जिन्हें आप घर ला सकते हैं।
लालसा प्लांट
इस प्लांट को ब्लड लीफ नाम से भी जाना जाता है। इसके पत्ते लाल और हरे रंग के होते हैं और इसके कई शेड्स बरगंडी, लाल, ऑरेंज, येलो और लाइम ग्रीन होते हैं। मिट्टी को पूरी तरह से सूखने से बचाने के लिए पौधों को अक्सर पानी दें। इन्हें उगाने के लिए अतिरिक्त फर्टिलाइजर नहीं होती है। इन प्लांट्स को दिन में एक बार अच्छी धूप दिखाना बहुत जरूरी होता है।
लैवेंडर प्लांट
यह एक खुशबूदार प्लांट है जिसे बीज और सीडलिंग प्लांट से भी उगाया जा सकता है। एक बार इसे लगाने के बाद उसे बहुत देखभाल करने की जरूरत नहीं होती है। शुरुआत में इसे रोजाना पानी देना होता है और उसके बाद अल्टरनेट दिनों में पानी दें। इसे अच्छी सनलाइट की आवश्यकता होती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे लगाने के बाद प्लांट 5 से 7 साल तक के लिए सर्वाइव करेगा।
इसे भी पढ़ें : मात्र 10 रुपये में घर लाएं ये फूल-पौधे
हैमेलिया प्लांट
हैमेलिया पेटेंस को 'हैमेलिया' नाम दिया गया है और इसे गार्डन में ही लगाया जाता है। इसे फायरबुश भी कहा जाता है। यह खूबसूरत सा दिखने वाला ऑर्नामेंटल प्लांट झाड़ जैसा होता है, जिस पर सुंदर ट्यूब जैसे फूल लगते हैं। यह एक लो मेंटेनेंस प्लांट है जो सूखे में भी अच्छे से ग्रो कर सकता है। सर्दियों में इसे खास देखभाल की जरूरत होती है। अगर आप इसे अपने गार्डन एरिया (गार्डन एरिया में अनार के छिलकों का इस्तेमाल) में लगाने की सोच रहे हैं, तो ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत ज्यादा गीली नहीं है।
वेडेलिया प्लांट
इस प्लांट को सिंगापुर और ट्रेलिंग डेजी के नाम से भी जाना जाता है। डेजी जैसे फूल पीले नारंगी रंग के होते हैं और इसमें बालों वाले तने होते हैं। इस प्लांट के कई मेडिसनल इस्तेमाल भी होते हैं। इसे लगाते वक्त रोजाना 3 से 4 दिन तक पानी दें, जैसे ही आपको प्लांट दिखने लगे तो वॉटरिंग को थोड़ा कम करें। इस प्लांट को आप फुल शेड्स, फुल सन दोनों में अच्छी तरह से ग्रो कर सकते हैं। हां अगर फूलों के पत्ते सूखते दिखें तो इसे दिन में कम से कम 3-4 घंटे की धूप जरूर दिखाएं (पत्तों से उगने वाले पौधे)।
इसे भी पढ़ें : सिर्फ 15 रुपये में अपने घर को इन फूल-पौधों से सजाएं
अब आप भी इन प्लांट्स को अपनी बगिया में लगा सकते हैं और इन्हें खिलते देख, हमें यकीन है आपका मन भी खुश होगा। इन प्लांट्स को आप अलग-अलग वैरायटी के आधार पर खरीद सकते हैं। इन्हें आपके पास वाली किसी भी नर्सरी से खरीदा भी जा सकता है।
हमें उम्मीद है किफायती पौधों पर दी गई हमारी यह जानकारी आपको पसंद आएगी। इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik, paudhshala,breathinggarden
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों