सरोजिनी या सदर नहीं! दिल्ली की इस मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते पर्दे, क्या आपने की है यहां से खरीदारी?

घर को साफ रखने के साथ ही हम सभी इसे सुंदर बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के पर्दों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप दिल्ली के आस-पास या यहां घूमने आ रही हैं, तो कर्टन के लिए मशहूर इस बाजार से इनकी खरीदारी जरूर करें।
chandni chowk curtain market

Cheapest Curtain Market:घर की सुंदरता में चार-चांद लगाने का काम डेकोरेशन आइटम्स जो करते हैं सो करते हैं। लेकिन दरवाजे, कमरे और खिड़की पर लगे खाली पड़े घर की भी शोभा बढ़ा देते हैं। यहीं कारण है कि वर्तमान में अधिकतर महिलाएं सजावट का सामान, लाइट खरीदने के साथ ही परदों को खरीदना नहीं भूलती है। मांग की वजह से साधारण बाजार में भी हल्के और नॉर्मल कर्टन के भाव 300-500 रुपये से नीचे नहीं होते हैं। अब ऐसे में अगर कई बार लोग इसे खरीदने के लिए ऑनलाइन सर्च करते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि अगर आप दिल्ली की रहने वाली या घूमने आने वाली हैं, दिल्ली से पर्दा खरीदना न भूलें। इस लेख में आज हम आपको उस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कम दाम में बेहतरीन कर्टन मिल जाएंगे।

दिल्ली में कहां मिलते हैं सस्ते पर्दे (Cheapest Curtain Market in Delhi)

cheap curtains delhi

दिल्ली का नाम लेते ही लोगों को सस्ते कपड़े और होल सेल मार्केट का नाम आता है। लेकिन आपको बता दें, कि आप यहां न केवल लड़के और लड़कियों के लिए बेहतरीन और सस्ते कपड़े खरीद सकती हैं बल्कि परदे भी ले सकती हैं। यहां कई ऐसी मार्केट्स हैं, जहां आपको शानदार और सस्ते पर्दे मिल सकते हैं। सस्ते पर्दों की तलाश में हैं तो चांदनी चौक मार्केट आपके लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है। इस मार्केट में वेडिंग कपड़ों के अलावा पर्दे और अन्य सामान आपको आसानी से मिल जाएंगी।

चांदनी चौक में कहां मिलते हैं परदे (Curtain Market In Chandni Chowk)

chandni chowk curtain market

चांदनी चौक मार्केट घरेलू सामान, कपड़े और डेकोरेशन आइटम्स के लिए जानी जाती है। यहां आपको हर तरह के पर्दे मिलते हैं, चाहे वो सिंपल कॉटन के हों या फिर रिच सिल्क और वेलवेट के। आप चाहे तो ऑर्डर पर भी कर्टन बनवा सकती हैं। नॉर्मल परदे यहां पर आपको 135 रुपये में मिल जाएंगे, जिनकी हाइट 7 फिट और 9 फिट। लोकल फैब्रिक से बने पर्दे से लेकर जॉर्जेट, सिल्क, जूट और ब्लेंडेड फैब्रिक तक की वैरायटी मिल सकती है। आप फतेपुरीक्लॉथ मार्केटसे परदों की खरीदारी कर सकती हैं। इसका नियर मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक है।

इसे भी पढ़ें-ट्रेडिशनल साड़ी खरीदने के लिए बेस्ट है कोलकाता की ये मार्केट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik, Shutterstock


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP