कोलकाता एक ऐसी जगह है, जहां पर लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं। इसे देश का कल्चरल कैपिटल कहा जाता है और अगर आपको साड़ियों से खासा लगाव है तो ऐसे में आपको कोलकाता की यात्रा जरूर करनी चाहिए। यहां पर आपको हर तरह की खूबसूरत साड़ियां मिलेंगी। चाहे आप बनारसी सिल्क पहनना चाहती हों या फिर तांत की सादगी भरी साड़ी की तलाश कर रही हों, कोलकाता में यह सब है।
चहल-पहल भरी सड़कों से लेकर मशहूर शॉपिंग हब तक, इन बाज़ारों में घूमना सिर्फ़ शॉपिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यहां पर आप एक अलग तरह का अहसास करते हैं। पारंपरिक बुनाई की दुनिया में गोता लगाने और अपनी कहानी कहने वाली साड़ी चुनने के लिए कोलकाता एकदम सही जगह है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कोलकाता की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप बेहद की खूबसूरत ट्रेडिशनल साड़ी खरीद सकती हैं-
जब आप कोलकाता में ट्रेडिशनल साड़ी खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आपको न्यू मार्केट जरूर जाना चाहिए। 1874 में स्थापित न्यू मार्केट कोलकाता के दिल में एक शॉपिंग हब है। यहां पर आप हैंडलूम और सिल्क साड़ियों से लेकर डिज़ाइनर पीस तक सब कुछ बेचने वाली कई साड़ी की दुकानें देख सकते हैं। इस जगह की खासियत यह है कि यहां पर आपको साड़ियों का एक बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिलेगा और इसलिए आप ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न साड़ी तक आसानी से खरीद सकती हैं। गॉथिक आर्किटेक्चर और मेज़ जैसे लेआउट आपके शॉपिंग एक्सपीरियंस को यादगार बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: सर्दी की शादी में पहनने के लिए गाजियाबाद की इस मार्केट से खरीदें वेलवेट सूट, देखें डिजाइंस
जब आप ट्रेडिशनल साड़ी को खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आपको हातीबागान मार्केट को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। उत्तरी कोलकाता में स्थित हातीबागान मार्केट शहर के सबसे पुराने बाज़ारों में से एक है। यह पारंपरिक बंगाली और रेशमी साड़ियों के कलेक्शन के लिए मशहूर है। इस मार्केट का जीवंत वातावरण आपके शॉपिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।
चौरंगी रोड कोलकाता के प्रमुख कमर्शियल एरिया में से एक है। यहां पर आपको पारंपरिक बंगाली साड़ियों से लेकर ज्वैलरी बेचने वालों की कई दुकानें और स्टॉल आपको मिल जाएंगी। चूंकि, इस मार्केट के करीब कई ऐतिहासिक स्थल भी मौजूद हैं, इसलिए अक्सर लोग यहां पर आना, घूमना और शॉपिंग करना पसंद करते हैं।
पार्क स्ट्रीट एक ऐसी जगह है, जहां पर आपको ब्रांडेड स्टोर से लेकर स्ट्रीट वेंडर तक कई तरह की साड़ियों की दुकानें मिल जाएंगी। इसलिए, यह जगह आपकी हर तरह की जरूरत को पूरा करने में मददगार हैं। चाहे आप हैंडलूम, सिल्क या डिज़ाइनर साड़ियां ढूंढ़ रही हैं, पार्क स्ट्रीट में आपको कुछ ना कुछ जरूर मिल जाएगा।
साउथ कोलकाता में स्थित गरियाहाट मार्केट साड़ियों की खरीदारी के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां पर आपको ट्रेडिशनल बंगाली साड़ियां जैसे तांत और जामदानी से लेकर मॉडर्न सिल्क की साड़ियां मिल जाएंगी। यह बाज़ार विशेष रूप से अपने जीवंत माहौल के लिए जाना जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।