सर्दी की शादी में पहनने के लिए गाजियाबाद की इस मार्केट से खरीदें वेलवेट सूट, देखें डिजाइंस

शॉपिंग करने का शौक है। साथ ही, अच्छे कपड़े खरीदने हैं, तो इसके लिए दिल्ली की जगह गाजियाबाद की मार्केट को एक्सप्लोर करें। यहां पर अच्छे एथनिक वियर कपड़े मिलते हैं।
image

शादी में जाना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन शादी में किस तरह के कपड़ों को वियर करें। इसके बारे में सोचकर ही हम परेशान हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि समझ ही नहीं आता है कि किस तरह के कपड़ों को वियर करें और कौन सी मार्केट से जाकर शॉपिंग करें, ताकि कम पैसों में अच्छे कपड़े मिल सके। इस बार आप एक्सप्लोर करें गाजियाबाद की तुराब नगर मार्केट। यहां पर सर्दियों की शादी में पहनने के लिए अच्छे और सबसे अलग डिजाइन वाले वेलवेट सूट मिल जाएंगे। जिसे आप अपने घर की शादी में भी वियर कर सकती हैं।

वेलवेट सूट की शॉपिंग

Velvet suit shopping

आप अपने लिए वेलवेट सूट खरीदना चाहती हैं, तो इसके लिए गाजियाबाद की तुराब नगर मार्केट को एक्सपलोर करें। इस मार्केट में आपको हर तरह के वेलवेट सूट मिल जाएंगे। साथ ही, हैवी एम्ब्राइडरी वर्क के साथ। इस तरह के सूट को आप किसी भी फंक्शन या शादी में वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट के बाद आपको शॉल या स्वेटर पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे ही आपका लुक अच्छा लगेगा। यहां पर आपको कलर के भी कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।

वेलवेट सूट के प्राइस

Suit shopping

अगर आप ऑनलाइन वेलवेट सूट खरीदेंगी, तो ये आपको 2,000 से 4,000 रुपये में मिलेंगे। लेकिन अगर आप तुराब नगर मार्केट से खरीदेंगी तो ये आपक 1,600 से 2,000 रुपये में सबसे अलग कलर और डिजाइन में मिल जाएंगे। जिसे आप किसी भी फंक्शन में वियर कर पाएंगी। इस तरह के सूट के साथ अच्छी ज्वेलरी की शॉपिंग भी इसी मार्केट से करें। साथ में मेकअप लुक भी सिंपल रखें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Wedding Lehenga Market Sultanpur: सस्ते में खरीदना चाहती हैं शादी के लिए ब्यूटीफुल लहंगा तो यूपी के सुल्तानपुर की मार्केट है बेस्ट

तुराब नगर मार्केट कैसे पहुंचे

Suit shopping ideas

इस मार्केट में पहुंचने के लिए मोहन नगर मेट्रो स्टेशन से आप ऑटो या बस ले सकते हैं। यह आपको मार्केट के बाहर उतारेंगे। इसके बाद 10 मिनट की वॉक के बाद आप इस मार्केट में पहुंच जाएंगे। जहां पर आपको अलग-अलग डिजाइन वाले सूट की शॉप मिल जाएगी। यहां पहुंचे के लिए आपको घर से जल्दी निकलना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दोपहर होते ही यहां भीड़ बढ़ने लगती है।

इसे भी पढ़ें: Wedding Lehenga Shopping: चांदनी चौक जानें का नहीं है टाइम तो नोएडा की इस मार्केट से करें लहंगा शॉपिंग, पैसे होंगे कम खर्च

इस बार पहनने के लिए वेलवेट का सूट इस मार्केट से जाकर खरीदें। इसे पहनने के बाद आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको शादी के लिए ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram/ Huma qureshi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP