Markets In Ujjain: महाकाल का दर्शन करने उज्जैन जा रहे हैं, तो शहर में स्थित इन सस्ते मार्केट में खरीदारी करना न भूलें

Best Markets In Ujjain: अगर आप भी मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर का दर्शन करना जा रहे हैं, तो शहर में स्थित इन सस्ते और अच्छे मार्केट में शॉपिंग करना न भूलें।
image

Cheap And Best Markets Near Mahakal Temple In Ujjain: देश के मध्य में स्थित मध्य प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल कहा जाता है। इस राज्य में ऐसी कई खूबसूरत और पवित्र धार्मिक जगहें मौजूद हैं, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

मध्य प्रदेश में स्थित सबसे पवित्र और चर्चित धार्मिक स्थल की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले उज्जैन का ही नाम लेते हैं। जी हां, उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने हर दिन हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। यह ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

भक्त जब उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने जाते हैं, तो मंदिर के आसपास में स्थित सस्ते और बेस्ट मार्केट भी सर्च करते हैं, जहां से अपने लिए और घर के लिए कुछ खरीदारी कर सकें।

इस आर्टिकल में हम आपको उज्जैन में स्थित कुछ सस्ते और बेस्ट लोकल मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने और घर के लिए जमकर खरीदारी कर सकते हैं।

विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट (Vikramaditya Cloth Market)

Vikramaditya Cloth Market

महाकाल की नगरी यानी उज्जैन में स्थित सबसे चर्चित और सस्ते मार्केट की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट का ही नाम लिया जाता है। इसे पूरे मध्य प्रदेश का भी सस्ता और चर्चित मार्केट माना जाता है।

विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट की खरीदारी के लिए सबसे अधिक जाना जाता है। कहा जाता है कि यहां थोक से लेकर सिंगल कपड़े भी बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं। इस मार्केट में कपड़ों के अलावा, घर को सजाने से लेकर तमाम तरीके से फर्निचर बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं। इस मार्केट में लेदर और शादी के सामान भी बहुत का दाम पर मिल जाते हैं। विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के बारे में कहा जाता है कि यहां कपड़े से लेकर अन्य करीब 300 के आसपास में दुकानें मौजूद हैं।

  • पता- विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट, पटेल नगर, उज्जैन, मध्य प्रदेश 456006

गोपाल मंदिर मार्ग मार्केट (Gopal Mandir Marg Market)

Gopal Mandir Marg Market

उज्जैन में गोपाल मंदिर एक पास में स्थित गोपाल मंदिर मार्ग मार्केट, शहर एक पुराना और चर्चित मार्केट है। कहा जाता है कि यहां जो भी दर्शन करने के लिए पहुंचता है, वो बिना खरीदारी किए लौटता नहीं है, क्योंकि यहां कई सामान बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं। इसे उज्जैन का सबसे सस्ता मार्केट भी माना जाता है।

गोपाल मंदिर मार्ग मार्केट को कपड़े से लेकर, आभूषण की दुकान और रेशम की साड़ियों की दर्जन से अधिक दुकाने मिल जाती है, जहां आप सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं। कहा जाता है कि इस मार्केट में ब्रांडेड डेली वियर टी-शर्ट, शर्ट या जींस आदि चीजें 300-500 के अंदर में मिल जाती हैं। यहां लेदर के सामान से लेकर हाथों से निर्मित सुंदर-सुंदर मूर्तियां भी बहुत कम दाम में मिल जाती हैं।

  • पता-गोपाल मंदिर मार्ग रोड, उज्जैन

उज्जैन स्ट्रीट मार्केट (Ujjain Street Market)

Ujjain Street Market

महाकाल मंदिर के आसपास में ऐसे कई लोकल और स्ट्रीट मार्केट मौजूद हैं, जहां बहुत कम पैसों में ढेरों सामान खरीद सकते हैं। मंदिर के पास में स्थित सिंधी कॉलोनी सस्ती चीजों के लिए जाना जाता है।

महाकाल मंदिर के पास में स्थित फ्रीगंज एक ओस लोकल मार्केट है, जहां श्रृंगार के सामान से लेकर कपड़े और हेंडीक्राफ्ट सामान बहुत कम कीमत पर पर मिल जाते हैं। यहां आप घर को सजाने के लिए कई खूबसूरत हेंडीक्राफ्ट चीजों की खरीदारी बहुत कम पैसे में कर सकते हैं। यहां ऐसी कई दुकाने मौजूद हैं, जहां 100-500 रुपये के बाद टी-शर्ट-शर्ट या लेदर के समन मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:शॉपिंग करने की हैं शौकीन तो भारत के इन राज्यों में उठाएं स्ट्रीट मार्केट का लुत्फ

उज्जैन के इन मार्केट्स को भी एक्सप्लोर करें

best markets near mahakal temple

उज्जैन यानी महाकाल की नगरी में अन्य और भी कई सस्ते और अच्छे मार्केट्स मौजूद हैं, जहां आप सस्ते में जमकर खरीदारी कर सकते हैं। इसे लिए आप उज्जैन हाट बाजार, हस्तशिल्प मेला और शीतल पैलेस भी जा सकते हैं।

उज्जैन में स्थित पाकीजा मॉल भी खरीदारी के लिए बेस्ट प्लेस माना जाता है। कहा जाता है कि इस मॉल में ऐसी कई दुकाने मौजूद हैं, जहां आधे से भी कम कीमत पर कस्टम समान मिल जाते हैं। इस मॉल में आपब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@/i.ytimg.com,static.newstrack.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP