Kab Hai Chaitra Navratri: हिन्दू धर्म में नवरात्रि को बहुत पवित्र पर्व माना गया है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, साल में 4 नवरात्रि मनाई जाती है जिनमें से दो नवरात्रि गुप्त होती हैं तो वहीं, 2 नवरात्रि महत्वपूर्ण माने जाती हैं। चार नवरात्रि में से चैत्र और शारदीय नवरात्रि को फलदायक और मात रानी की पूजा के लिए उत्तम माना गया है।
चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है। ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकंता वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आइये जानते हैं चैत्र नवरात्रि की तिथि आरंभ, महत्व, शुभ मुहूर्त, घट स्थापना मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में विस्तार से।
चैत्र माह का आरंभ 22 मार्च, दिन बुधवार यानी आज से हो रहा है और इसका समापन 20 अप्रैल, दिन गुरुवार को होगा, वहीं, चैत्र माह की नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से होगी और यह पर्व नौ दिन चलने के बाद 30 मार्च, दिन गुरुवार को संपन्न हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि से जुड़ी रोचक कथा के बारे में जानें
इस साल चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि का शुभारंभ 21 मार्च, दिन मंगलवार को रात 10 बजकर 52 मिनट पर हो गया है वहीं, इसका समापन 22 मार्च, दिन बुधवार को रात 8 बजकर 20 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 22 मार्च यानी आज ही पड़ेगी।
इसे जरूर पढ़ें:Chaitra Navratri 2023: धन लाभ के लिए चैत्र नवरात्रि में आजमाएं ये उपाय
मान्यता है कि नवरात्रि के इन 9 दिनों में जो भी कोई पूर्ण श्रद्धा भाव से माता रानी की पूजा करता है उसे मां का असीम आशीर्वाद प्राप्त होता है। उसके सभी दुख दूर हो जाते हैं और उसके जीवन में खुशहाली आ जाती है। माता को श्रृंगार की वस्तुएं दान करने से वैवाहिक जीवन में प्यार ही प्यार घुलता है। नौकरी, व्यापार, शिक्षा, विवाह आदि जीवन की कोई भी और कैसी भी परेशानी हो शत-प्रतिशत दूर हो जाती है।
तो ये थी चैत्र नवरात्रि से जुड़ी समस्त जानकारी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।