वेलेंटाइन्स डे पर जश्न मनाने वाले ये सेलेब्रिटी कपल्स इस साल कर सकते हैं शादी

बॉलीवुड के ये सेलेब्रिटी कपल्स वैलेंटाइन्स डे साथ में सेलिब्रेट करेंगे। एक-दूसरे से बेपनाह मुहब्बत करने वाले ये कपल्स इसी साल कर सकते हैं शादी।

celebrity couples  who will turn  partners next valentine day

बॉलीवुड की कई जोड़ियां ऐसी हैं जिनके प्यार के चर्चें पूरी दुनिया में हैं, उनमें से कुछ ने तो अपने प्यार का इजहार दुनिया के सामने किया और कुछ आज भी अपने प्यार का खुलेआम इजहार करते कतराते हैं। ईशा अंबानी से लेकर प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण शादी के बंधन में बंध गए और अपनी मैरिटल लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। वहीं कुछ सेलिब्रिटिज ऐसे हैं, जो इस साल वेलेंटाइन्स का जश्न मनाने के साथ शादी भी कर सकते हैं। यानी अगले साल ये सेलेब्स वेलेंटाइन्स डे अपने लाइफ पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करेंगे। तो चलिए जानते हैं उन सेलिब्रिटिज के बारे में, जो जल्द ही ले सकतें हैं सात फेरे-

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

celebrity couples  who will turn  partners next valentine day alia bhatt

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही सगाई करने जा रहे हैं और उनके घरवालों ने सगाई की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। सूत्रों के अनुसार बॉलीवुड के नामी कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी के सितारे रणबीर और जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट इस साल कर सकते हैं शादी।

इसे जरूर पढ़ें: टीवी की ये एक्ट्रेसेस मना रही हैं शादी के बाद पहला वेलेंटाइन डे

लगभग एक साल से आलिया और रणबीर के आपस में डेट करने की खबरें हर जगह छाई हुई हैं। यहां तक कि आलिया और रणबीर, दोनों अक्सर साथ में वैकेशन पर जाते हैं। पिछले साल इन्होंने नए साल का जश्न साथ मनाया था, यहां रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने उन्हें गिफ्ट में एक अंगूठी भी दी थी, जिस पर एआर लिखा हुआ था। सूत्रों के अनुसार आलिया भट्ट को रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर बहुत ज्यादा पसंद करती हैं।

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

celebrity couples  who will turn  partners next valentine day arjun kapoor

बॉलीवुड टॉप एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर की नजदीकियां दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। अब ये दोनों सितारे जमाने की परवाह किए बिना मोहब्बइत बयां कर रहे हैं। दोनों के अफेयर की चर्चा अब हर तरफ हो रही है, लेकिन इन दोनों ने अपने प्यार का इजहार खुलकर नहीं किया है। यहां बता दें कि मलाइका और अर्जुन की उम्र में 12 साल का अंतर है। मीडिया सूत्रों की मानें तो जल्द ही मलाइका और अर्जुन शादी कर सकते हैं।

नताशा दलाल और वरुण धवन

celebrity couples  who will turn  partners next valentine day varun

जहां एक तरफ आलिया-रणबीर कपूर की शादी की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ अब वरुण धवन भी शादी के मूड में नजर आ रहे हैं। वरुण धवन अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी करने का पूरा मन बना लिया है। इस समय वरुण धवन अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस साल वरुण धवन भी अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी कर सकते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP