दोस्तों के अलावा लोग अपनी कार में अपने परिवार के साथ सफर करते हैं। लेकिन छोटी सी लापरवाही कब बड़े हादसे में बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। बड़ों के साथ तो आप आसानी से कार ड्राइव कर सकते हैं, क्योंकि वे कार में बैठे हुए खुद का ख्याल रख सकते हैं। लेकिन यदि कार में बच्चे बैठे हो तब कार चलाते वक्त सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी होती है। बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि कार चलाते वक्त यदि बच्चे भी साथ हैं तो किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए, तो चलिए जान लेते हैं इसके बारे में।
सीट बेल्ट जरूर लगाएं
बच्चे हो या बड़े यदि आप कार ड्राइव कर रहे हैं, तो खूद के साथ-साथ कार में बैठे सभी लोगों को सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए। सीट बेल्ट बांधने से न सिर्फ आप किसी बड़े हादसे से बच सकते हैं, बल्कि आप चालान और पुलिस कार्रवाई से भी बच सकते हैं। बच्चे को सीट बेल्ट से लगाने के बाद वे इधर-उधर हिलेंगे नहीं जिससे उनके गिरने का डर भी नहीं रहेगा।
चाइल्ड लॉक का इस्तेमाल करें
बच्चों के साथ ट्रेवल कर रहे हैं, तो चाइल्ड लॉक जरूर उपयोग करें। अक्सर बच्चे चलती गाड़ी में दरवाजा खोल देते हैं, जो खुद के लिए खतरा तो है ही साथ ही दूसरे वाहन चालकों के लिए भी खतरा हो सकता है। ऐसे में चाइल्ड लॉक कार के सभी दरवाजे को लॉक कर देता है, जिसे बच्चे नहीं खोल पाते हैं (कार की सफाई करने के तरीके)।
स्पेशल चाइल्ड शीट का उपयोग करें
बच्चा यदि काफी छोटा है तो उसे कार के नॉर्मल सीट पर न बिठाएं। आप बच्चों को बिठाने के लिए मार्केट से चाइल्ड सीट खरीदकर इस्तेमाल करें। बच्चों को इन छोटे सीट पर बैठकर आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं। यदि आपके साथ को बच्चा संभालने वाला नहीं है तो यह बच्चों के साथ ट्रैवल करने के लिए सबसे सेफ आइडिया है।
इसे भी पढ़ें: कार चलाना सीख रही हैं, तो ये 10 टिप्स हमेशा ध्यान रखें
सनरुफ से बच्चों को रखें दूर
अक्सर लोग बच्चों के साथ सफर के दौरान सनरुफ खोल देते हैं। सनरुफ को देख अक्सर बच्चे उससे बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। बता दें कि चलती गाड़ी में बच्चों का सनरुफ से बाहर निकलना या निकालना खतरनाक हो सकता है। इसलिए बच्चों के साथ ट्रैवल के दौरान खिड़की और सनरुफ की ग्लास बंद रखें। इसके अलावा ऐसे सनरुफ खोलकर ट्रैवल करने पर पुलिस भी चालान काट सकती है। इसलिए सावधानी जरूर बरतें (ग्लास की सफाई करने के टिप्स)।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों