herzindagi
what happens if we keep shri radha with laddu gopal in hindi

क्या लड्डू गोपाल के साथ श्री राधा रानी को रखना चाहिए?

आप में से बहुत से लोगों के घर में लड्डू गोपाल विराजित होंगे। शास्त्रों में बताया गया है कि घर में लड्डू गोपाल को रखने से घर हमेशा समृद्ध बना रहता है।  
Editorial
Updated:- 2024-02-19, 15:01 IST

Laddu Gopal With Shri Radha At Home: आप में से बहुत से लोगों के घर में लड्डू गोपाल विराजित होंगे। शास्त्रों में बताया गया है कि घर में लड्डू गोपाल को रखने से घर हमेशा समृद्ध बना रहता है। हालांकि लड्डू गोपाल को घर में स्थापित करने से जुड़े कई नियम भी मौजूद हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है। 

वहीं, जब भी कोई लड्डू गोपाल को घर में स्थापित करता है तो उसके मन में यह सवाल जरूर आता है कि कृष्ण कहीं भी राधा के बिना निवास नहीं करते हैं। ऐसे में लड्डू गोपाल को घर में विराजित करने के दौरान क्या श्री राधा रानी को भी घर में स्थापित करना चाहिए। आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस बारे में। 

क्या लड्डू गोपाल के साथ श्री राधा को घर में रख सकते हैं?

kya shri radha aur laddu gopal ko sath mein rakh sakte hain

श्री राधा रानी श्री कृष्ण की आराध्य शक्ति मानी गई हैं। श्री राधा रानी के बिना श्री कृष्ण अपुर्ण हैं। ऐसे में जब भी श्री कृष्ण की प्रतिमा को घर में स्थापित करते हैं तो श्री राधा भी उनके साथ विराजित होती हैं। हालांकि श्री राधा रानी को स्थापित करते समय उनके स्वरूप का ध्यान रखना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: Laddu Gopal: घर में किस धातु के बने लड्डू गोपाल रखें

अगर आप घर में श्री कृष्ण को लड्डू गोपाल के रूप में लाते है तो श्री राधा रानी को भी बाल स्वरूप में ही घर लेकर आएं।

kya shri radha aur laddu gopal ko sath mein rakhna chahiye

वहीं, अगर आप श्री कृष्ण को युवा स्वरूप में घर लाते हैं तो श्री राधा रानी की भी युवती रूप वाली प्रतिमा घर लेकर आएं। साथ ही, तस्वीर भी राधा-कृष्ण वाली ही घर लाएं। 

यह भी पढ़ें: लड्डू गोपाल को सुलाते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ये भूल

घर में कभी भी बिना राधा रानी के श्री कृष्ण की प्रतिमा या तस्वीर नहीं लानी चाहिए। इसके अलावा, लड्डू गोपाल के हमेशा सीधे हाथ की ओर ही राधा रानी को स्थापित करें। अगर घर में लड्डू ग्पल और श्री राधा रानी दोनों हैं तो पहले श्री राधा रानी की सेवा करें। फिर लड्डू गोपाल की सेवा करें।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि क्या घर में लड्डू गोपाल के साथ श्री राधा रानी को रख सकते हैं या नहीं और क्या है इसके पीछे का तर्क एवं कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

image credit: amazon, flipkart

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।