एक से दो महीने में ही शूट हो गई थीं ये 4 फिल्में

आमतौर पर फिल्मों को बनने में काफी लंबा समय लग जाता है। लेकिन ऐसी कई फिल्में हैं, जो बेहद ही कम समय में शूट हो गई थीं। जानिए इस लेख में।

bollywood films list  which are made in shortest time

किसी भी फिल्म को बनने में एक्टर से लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर व फिल्म की पूरी कास्ट काफी मेहनत करती है। अमूमन इन फिल्मों की शूटिंग के लिए कलाकारों की डेट्स से लेकर लोकेशन तक को फाइनल करना पड़ता है। जिसमें काफी सारा समय लगता है। अक्सर यह देखने में आता है कि एक फिल्मों को बनने में कई साल तक लग जाते हैं। उसके बाद लोग फिल्म को बिग स्क्रीन पर देख पाते हैं।

हालांकि, हर फिल्म के साथ ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है। ऐसी कई फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग में ज्यादा वक्त नहीं लगा। इन फिल्म की कहानी को फिल्माने में 15 या 30 दिन का समय ही लगा। सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन वास्तव में यह सच है। इनमें से कई मूवीज ने काफी अच्छा परफॉर्म भी किया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बॉलीवुड मूवीज के बारे में बता रहे हैं, जो एक से दो महीने के भीतर ही शूट हो गईं-

जॉली एलएलबी 2

bollywood movie made which are made in shortest time

जॉली एलएलबी 2 साल 2013 में रिलीज हुई मूवी जॉली एलएलबी का ही सीक्वल थी। जिसमें अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर जैसे कलाकारों ने काम किया था। साल 2017 में रिलीज हुई यह मूवी जॉली एलएलबी 2 हिट फिल्म थी, जिसमें इमोशनल और कॉमिक ड्रामा को एक साथ बेहद ही अच्छी तरह स्क्रीन पर पेश किया गया था।

यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।(अक्षय कुमार ने रिजेक्ट की थी ये मूवीज जो बाद में बनी ब्लॉकबस्टर) हालांकि, इस फिल्म को सिर्फ 30 दिनों में बनाया गया था। सुभाष कपूर के निर्देशन में इस फिल्म की रियल टाइम लोकेशंस में शूटिंग की गई। इसलिए किसी अलग से किसी सेट की आवश्यकता नहीं थी। जिसके कारण यह फिल्म बेहद ही कम समय में बनकर तैयार हो गई थी।

हरामखोर

bollywood films made which are made in shortest time

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हरामखोर साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक टीचर की भूमिका में नजर आए थे। आपको शायद जानकर हैरानी हो, लेकिन इस फिल्म को महज 16 दिनों में शूट किया गया था। इस तरह फिल्म की शूटिंग में एक महीने से भी कम दिन का समय लगा था। इस फिल्म को एक गांव में शूट किया गया था और क्रू के सहयोग से यह फिल्म जल्द ही कंप्लीट हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों के ये सीन्स थे नकली, VFX की मदद से देखिए कैसे बदल गई पिक्चर

तनु वेड्स मनु रिटर्न

साल 2015 में रिलीज हुई मूवी तनु वेड्स मनु रिटर्न वास्तव में तनु वेड्स मनु मूवी की आगे की स्टोरी थी।(हनुमान ही नहीं बॉलीवुड की इन फिल्मों में देखने को मिलते हैं बेहतरीन Visual Effects) जहां ओरिजिनल मूवी में इस कपल के मिलने, प्यार करने और शादी तक के सफर को दिखाया गया था, वहीं तनु वेड्स मनु रिटर्न में शादी के बाद आने वाली परेशानियों यहां तक कि तलाक के बारे में इस कहानी में दिखाया गया।

यह फिल्म भी ओरिजिनल मूवी की तरह ही सुपरहिट रही। कंगना रनौत और आर माधवन स्टारर इस फिल्म की शूटिंग महज 30 दिनों में पूरी हो गई थी। तनु वेड्स मनु रिटर्न में कंगना रनौत का डबल रोल एंगल भी दर्शकों को काफी अच्छा लगा था।

की एंड का

bollywood films hindi made which are made in shortest time

आर. बाल्की द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें करीना कपूर और अर्जुन कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में समाज की सोच को बदलने का एक शानदार प्रयास किया गया था, जिसे लोगों ने काफी सराहा भी था। इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थ। आर बाल्की के निर्देशन में यह फिल्म महज 45 दिनों में बनकर तैयार हुई थी। इस मूवी ने दुनिया भर में ₹100.33 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

तो आपने इनमें से किस-किस मूवीज को देखा है और आपको कौन सी मूवी सबसे अच्छी लगी? यह हमें अवश्य बताइएगा।

इसे भी पढ़ें: जानें उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो फेमस होने के बाद बड़े पर्दे से हो गईं गायब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP