बॉलीवुड के ये सुपरहिट गाने हॉलीवुड से किए गए हैं कॉपी

बॉलीवुड के हिट सॉन्गस सुनकर आपको भी गर्व महसूस होता होगा कि हमारी इंडस्ट्री कितने अच्छे गाने बनाती है। लेकिन आपको बताएं कि बॉलीवड के कुछ कॉनी हॉलीवुड से कॉपी किए गए हैं। 

 
songs that are copied from hollywood

हमारी इंडस्ट्री रीजनल सिनेमा और हॉलीवुड से स्क्रिप्च कॉपी करने के लिए मशहूर है। मगर का आपको पता है कि हमारी इंडस्ट्री में जिन गानों को नं-1 की पोजीशन में रखा गया है वो भी कॉपी किए गए हैं? जी हां ऐसे बहुत से गाने हैं जिनके सुनकर आपको भी लगा होगा- वाह! ये है मजेदार गाना, लेकिन कुछ गानों के लिरिक्स, मेलोडी, ट्यूनिंग सब कॉपी भी हो सकते हैं।

आज हम आपके सामने ऐसे ही कॉपी हुए गानों की एक छोटी सी लिस्ट लेकर आए हैं। इन्हें जब आप पढ़ेंगे और ऑनलाइन सुनेंगे तो आपको भी अपने कानों पर विश्वास नहीं होगा। यह देखने के लिए कि कहीं आपका फेवरेट गाना तो कहीं से चुराया नहीं गया है, आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।

धूम मचाले धूम

song dhoom machale

फिल्म 'धूम' के इस गाने ने उस दौर में क्या भूचाल मचाया था। हर जगह यरह गाना सुनाई देता था। इस गाने में ऐशा देओल अपना जादू बिखरेती नजर आ रही हैं। यह गाना जिसपर हम लोग खूब थिरके हैं वो दरअसल ओरिजनल है ही नहीं। यह गाना जेसे कुक के गाने 'मारियो टेक्स ए वॉक' से प्रेरित हैं। आप यह गाना सुनेंगे तो थोड़ा-सा दुख आपको भी जरूर होगा और इस कॉपी किए गए हिट सॉन्ग को सुनते हुए हर बार ओरिजनल याद आएगा।

बुलेया

फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' अच्छी फिल्म नहीं थी, लेकिन उसके गानों ने लोगों के दिलों में अलग ही जगह बनाई थी। उसके सारे गाने मेरे तो बहुत फेवरेट हैं, खासतौर से बुलेया...और मुझे उम्मीद है यह गाना आपको भी पसंद होगा। इस गाने के लिरिक्स और धुन इतनी गजब की है आप इसमें डूब जाते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गाना भी कॉपी किया गया है। पापा रोच के नाम से फेमस बैंड के गाने 'लास्ट रिजॉर्ट'सुन लेंगे तो आपको लगेगा कि बुलेया ही बज रहा है। मुझे यह जानकर काफी दुख हुआ था!

इसे भी पढ़ें : फ्रेंच फिल्मों की कॉपी हैं यह बॉलीवुड फिल्में, जानिए

पहली नजर में

pehli nazar me song

इस गाने ने हर आशिक के प्लेलिस्ट में अपनी जगह बनाई है। साल 2008 का सबसे पॉपुलर सॉन्ग था। पार्टनर को प्रपोज करने के लिए एक बेस्ट गाना फिल्म 'रेस' का पहली नजर में ऐसा जादू...ही था। क्या आपको पता है कि सुंदर धुन भी कई से चुराई गई है। इस बार हॉलीवुड से नहीं, इसकी धुन एक कोरियाई गाने से सुनाई गई है। इस बात का पता मुझे तब लगा जब मैं कोरियन गाने सुन रही थी और अचानक यह गाना मेरी प्लेलिस्ट में बजा। किम ह्यॉन्ग सू का गाया हुआ गाना 'सारंग-हे-यो' सुनकर देखिए और आपको पता लगेगा कि आप जो गाना अब तक गुनगुना रहे थे वो ओरिजनल था ही नहीं।

तू ही मेरी शब है

बॉलीवुड और आपका एक और ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग भी कॉपी किया गया है। फिल्म 'गैंगस्टर' जितनी गजब की बनी थी, उसके गाने भी उतने शानदार थे। फिल्म में कंगना रनौत की एक्टिंग ने सबका दिल जीता था, लेकिन क्या आपको पता है गाना तू ही मेरी शब है... भी चोरी किया गया है। ओलिवर शांति और फ्रेंड्स ने एक गाना गाया था 'सैकरल निर्वाना', जिससे तू ही मेरी शब है लिया गया।

इसे भी पढ़ें : इन 5 बॉलीवुड मूवीज को हॉलीवुड में किया गया कॉपी

स्वैग से करेंगे सबका स्वागत

swag se swagat

इस गाने पर आप भी खूब नाचे होंगे। हर पार्टी की शान रहा है भाईजान सलमान खान का गाना, लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने को भी कॉफी किया गया है। यह गाना भले ही विशाल-शेखर ने कंपोज करने का दावा किया है, लेकिन इसे डीजे कैच के गाने 'द हॉर्न' से उठाया गया। आपको भी मेरी तरह हैरानी जरूर हुई होगी, क्योंकि विशाल-शेखर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें यह गाना बनाते हुए काफी वक्त लगा था। सच यही है दोस्तों कि यह गाना भी कॉपी किया गया है।

इस तरह न जाने कितने गाने हैं जो हॉलीवुड या अन्य भाषाई गानों से 'इंस्पायर्ड' हैं। उनके बारे में हम आपको आगे बताएंगे। अगर आपको ऐसे गाने पता हों, तो हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP