बॉलीवुड में फिल्मों का रीमेक बनना कोई नई बात नहीं है। जब कोई एक बेहतरीन मूवी बनती है और दर्शक उसे बेहद पसंद करते हैं तो उसका रीमेक बनते हुए देर नहीं लगती। आमतौर पर, बॉलीवुड में साउथ इंडियन फिल्मों जैसे तमिल व मलयालम फिल्मों के रीमेक बनते है। ऐसी कई साउथ इंडियन मूवीज हैं, जिनके हिन्दी बॉलीवुड रीमेक बनाए गए और दर्शकों ने इन्हें भी उतना ही पसंद किया।
हालांकि, बॉलीवुड में कई हॉलीवुड मूवीज के भी रीमेक बनाए जा चुके हैं। ऐसी कई बॉलीवुड मूवीज हैं, जो लीक से हटकर थीं, लेकिन वास्तव में यह फ्रेंच फिल्मों से प्रेरित थीं। जहां कुछ फिल्मों को पूरी तरह से कॉपी किया गया, वहीं कुछ मूवीज का आइडिया व प्लॉट एकसमान था। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड मूवीज के बारे में बता रहे हैं, जो वास्तव में फ्रेंच मूवीज से इंस्पायर थीं-
भेजा फ्राई
सुनील दोषी द्वारा निर्मित ’भेजा फ्राई’ एक भारतीय कॉमेडी मूवी है। फिल्म में मुख्य भूमिकाएं सारिका और विनय पाठक आदि ने निभाई हैं। यह फिल्म छोटे बजट में बनी थी लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही। इसे फ्रांसीसी फिल्म ’ले डायनर डी कॉन्स 1998’ से एडेप्ट किया गया था। बता दें कि साल 2010 में हॉलीवुड में भी इस मूवी का एक रीमेक बनाया गया था।
डू नॉट डिस्टर्ब
डू नॉट डिस्टर्ब 2009 में रिलीज हुई एक इंडियन कॉमेडी मूवी है, जिसका निर्देशन डेविड धवन ने किया है। यह फिल्म 2006 की फ्रेंच फिल्म द वैलेट (फ्रेंचः ला डबलर) की रीमेक है। फिल्म में गोविंदा, रितेश देशमुख, लारा दत्ता, सुष्मिता सेन, रणवीर शौरी, सोहेल खान और राजपाल यादव हैं। यह 2 अक्टूबर 2009 को रिलीज़ हुई, और रिलीज़ होने पर इसे आम तौर पर सकारात्मक समीक्षा मिली, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव डालने में विफल रही। इस फिल्म ने 2014 की पंजाबी कॉमेडी डिस्को सिंह के लिए भी एक इंस्पिरेशन के रूप में काम किया। बाद में इसे बंगाली में हरिपदा बंदवाला के रूप में भी बनाया गया था।
इसे जरूर पढ़ें-पंकज त्रिपाठी की ये 10 सबसे बेस्ट फिल्में जिन्हें देख आप भी हो जाएंगे उनके फैन
हे बेबी
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म हे बेबी साजिद खान द्वारा निर्देशित एक ड्रामा-कॉमेडी है, जिसमें रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, फरदीन खान और विद्या बालन ने अभिनय किया। यह फ्रांसीसी फिल्म ’थ्री मेन एंड ए क्रैडल’ से प्रेरित थी। कहानी तीन अविवाहित कुंवारे लोगों की है जो ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं और अपने दरवाजे पर एक बच्चे को पाकर हैरान हो जाते हैं। वे नहीं जानते कि बच्चे का पिता कौन है और वे बेताब होकर मां की तलाश करने लगते हैं। यह फिल्म अपनी शानदार कहानी और क्यूट लिटिल एंगल की वजह से हिट रही थी।
इसे जरूर पढ़ें-साल 2020 बॉलीवुड के लिए रहा खास, जानिए कौन सी फिल्में थीं हिट और कौन सी फ्लॉप
कारतूस
एक्शन थ्रिलर फिल्म ’कारतूस’, सड़क 2 से पहले महेश भट्ट की निर्देशक के रूप में आखिरी फिल्म थी। यह फिल्म फ्रांसीसी फिल्म ’ला फेमे निकिता’ से प्रेरित थी। फिल्म में अभिनेता संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, मनीष कोइराला और मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिस वाले की है जो एक अपराधी को एक डॉन को मारने की ट्रेनिंग देता है।
तेरा सुरूर
सुपरहिट सॉन्ग तेरा सुरूर के रिलीज होने के बाद हिमेश रेशमिया इसी मूवी टाइटल ’तेरा सुरूर’ में नजर आए थे। साल 2016 में रिलीज हुई यह एक थ्रिलर मूवी थी। शॉन अर्रान्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का फिल्म का बेसिक प्लॉट 2010 की हॉलीवुड फिल्म द नेक्स्ट थ्री डेज पर आधारित था जो खुद 2008 की फ्रेंच फिल्म एनीथिंग फॉर हर की रीमेक थी। इस तरह यह मूवी फ्रांसीसी फिल्म ’एनीथिंग फॉर हर’ से प्रेरित थी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- dailymotion, justwatch , sacnilk , rediff
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों