महिला और पुरुष समाज के दो पहियों की तरह हैं। दोनों ही मिलकर एक-दूसरे को पूरा करते हैं, मगर इसके बावजूद भी अक्सर महिलाओं को भेदभाव का सामना करना पड़ता है। यह किसी एक जगह की बात नहीं है, बल्कि ज्यादातर क्षेत्रों में महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले कम तनख्वाह दी जाती है। हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही है, यही वजह है कि इंडस्ट्री की कई दिग्गज एक्ट्रेसेस ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। अभिनेत्रियों का यह कहना है कि एक्टर्स से ज्यादा स्क्रीन टाइमिंग होने के बाद भी, उन्हें पुरुषों के मुकाबले कम फीस दी जाती है। यह भेदभाव इस बात का उदाहरण है कि हमारा समाज आज भी पुरुष प्रधान सोच से चलता है।
ऐज के आर्टिकल में हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने जेंडर पे गैप के मुद्दे पर लोगों के सामने खुलकर बात की है। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन बेबाक एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्होंने इक्वल-पे के मुद्दे पर खुलकर बात की है।
तापसी पन्नू-
एक्ट्रेस तापसी पन्नू बीते सालों में कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग से कई लोगों इम्प्रेस किया है। मगर इसके बावजूद भी तापसी ने जेंडर पे गैप का समना किया है, मीडिया को दिए गए दिए एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा कि ‘जब पुरुष ज्यादा फीस की डिमांड करते हैं तो उन्हें पे कर दिया जाता है, लेकिन अगर महिला ऐसा करती है तो उसे कहा जाता है कि वो ज्यादा डिमांडिंग है’।
उन्होंने आगे कहा कि ‘आप अक्सर महिलाओं की फीस हाइक से जुड़ी खबरें सुनते हैं, और ऐसा भला क्यों न हो। अगर वो एक्ट्रेस अपने समय की सूपर स्टार है और ज्यादा पैसे की मांग करती है तो इसमें गलत क्या है, वह अपना काम कर रही है।’ क्या आपने कभी सुना है कि किसी पुरुष ने फ्री में ही फिल्म में काम कर लिया हो, मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होता है।
दीपिका पादुकोण-
आज के दौर में दीपिका सबसे हाई फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। रिपोर्ट की मानें तो दीपिका ने संजय भंसाली की फिल्म को कम पैसे मिलने के कारण रिजेक्ट कर दिया था। कुछ समय पहले मीडिया को दिए एक इंटरव्यू दीपिका ने कहा कि ‘’मुझे अपना ट्रैक रिकॉर्ड और अपनी कीमत के बारे में पता है। मेरी फिल्में मेरे को-एक्टर्स से ज्यादा चल रही हैं, ऐसे में जेंडर के हिसाब से फीस देने में कोई सेंस नहीं बनता है। मै अक्सर उन फिल्मों को करने से मना कर देती हूं, क्योंकि यह मुझे अनफेयर लगता है।
इसे भी पढ़ें-करीना से लेकर प्रियंका तक, इन पॉपुलर सेलेब्स के नाम पर रखे गए हैं फूड आइटम्स के नाम
सोनम कपूर-
सोनम कपूर ने भी जेंडर पे के मुद्दे पर खुलकर कर बात की है। उन्होंने करण जौहर के चैट शो में बातचीत के दौरान कहा कि ‘ करीना कपूर और उनकी फिल्में भले ही अच्छा परफॉर्म क्यों न कर लें, इसके बावजूद भी उन्हें पुरुष एक्टर्स के मुकाबले कम फीस मिलती है। इसके अलावा सोनम ने बताया था कि नीरजा फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले, मगर उनकी फीस को- एक्टर्स के मुकाबले बेहद कम थी। इस कारण सोनम ने फिल्म करने से रिजेक्ट कर दिया।
अदिति राव हैदरी-
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी लंबे समय से एक्टिंग की फील्ड में काम कर रही हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अदिति ने कहा कि ‘ मुझे यह समझ नहीं आता है कि महिलाओं को कम फीस क्यों दी जाती है, जब की हम भी पुरुषों के बराबर ही एफर्ट्स लगाते हैं। हाल ही में कई ऐसी फिल्में आईं हैं, जिन्होंने यह साबित किया है कि महिलाएं अकेले भी फिल्म को हिट करा सकती हैं, हम सभी को बराबरी पे का अधिकार है, जितना की पुरुषों एक्टर्स का।
इसे भी पढें-कई भाषाओं का ज्ञान रखते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
विद्या बालन-
एक्ट्रेस विद्या बालन फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में अपनी परफॉर्मेंस के हिसाब से ही विद्या फिल्मों की फीस चार्ज करती हैं। ऐसे में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में विद्या ने कहा कि ‘ लंबे समय से हम एक पुरुष प्रधान समाज का हिस्सा हैं, पर अब टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को देखते हुए यही लगता है कि जल्द ही हमारे आसपास बदलाव देखने को मिलेगा। आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में पे स्केल को लेकर काफी गैप देखने को मिलता है, लेकिन हमें यकीन है कि जल्द यह गैप कम होता जाएगा, हम इस गैप के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे।’
तो ये हैं कुछ सेलेब्स जिन्होंने जेंडर पे गैप पर लोगों के सामने खुलकर अपनी बात रखी है, इनके अलावा भी कई अन्य सेलेब्स हैं, जिन्होंने जेंडर पे-गैप के मुद्दे पर महिलाओं का समर्थन किया है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों