जब कोई सेलेब किसी फिल्म को साइन करता है तो वह फिल्म की कहानी से लेकर अपने रोल तक पर अधिक फोकस करता है। लेकिन जब फिल्म की कहानी में उसे रील रिश्तों के साथ रियल रिश्ते भी मिल जाते हैं, तो मजा दोगुना हो जाता है। परदे पर किसी का भाई या किसी की बेटी का किरदार निभाते समय अगर भाई या मां के रोल में उसे अपने असली रिश्ते ही मिल जाएं तो ऐसे में सिर्फ कलाकार ही नहीं, बल्कि फैन्स को भी काफी अच्छी फीलिंग आती है।
शायद यही कारण है कि अक्सर फिल्म की कहानी को देखते हुए मेकर्स सेलेब्स व उनके फैमिली मेंबर्स के रिलेशन को ही परदे पर जिंदा करने की कोशिश करते हैं और इससे फिल्म के अधिक सफल होने की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ ही स्क्रीन स्पेस शेयर किया-
संजय दत्त-सुनील दत्त
जब संजय दत्त की सुपरहिट फिल्मों का नाम लिया जाता है, तो उसमें मुन्ना भाई एमबीबीएस को जरूर शामिल किया जाता है। इसमें संजय दत्त ने एक नकली डॉक्टर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ-साथ सुनील दत्त ने भी काम किया था। फिल्म में दोनों ने बाप-बेटे का किरदार निभाया था। जबकि रियल लाइफ में भी संजय दत्त सुनील दत्त के ही बेटे हैं।
सलमान खान- अरबाज खान-सोहेल खान-आयुष खुराना
सलमान खान एक ऐसे स्टार हैं, जो कई बार अपने फैमिली मेंबर्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं। अपने भाई अरबाज खान के साथ उन्होंने प्यार किया तो डरना क्या, हैलो ब्रदर, गर्व, दंबग आदि फिल्में की हैं। जबकि सोहेल खान के साथ वह गॉड तुस्सी ग्रेट हो और ट्यूबलाइट में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वे अपने जीजा आयुष खुराना के साथ फिल्म अंतिम में नजर आए थे।
आलिया भट्ट-सोनी राजदान
आलिया भट्ट को बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा माना जाता है। आलिया भी अपनी मां सोनी राजदान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं। वह दोनों पहली बार मेघना गुलज़ार की फिल्म राज़ी में एक साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में सोनी राजदान ने आलिया की ऑनस्क्रीन मां का रोल प्ले किया था। हालांकि, रियल लाइफ में भी वे दोनों मां-बेटी हैं।
इसे भी पढ़ें:नंबर के ऑब्सेशन से लेकर बहन को परेशान करने तक, आलिया भट्ट से जुड़े अमेजिंग फैक्ट्स
अभिषेक बच्चन-अमिताभ बच्चन
बिग बी और जूनियर बी दोनों कई बार एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं। फिर चाहे वह सरकार मूवी हो या फिर बंटी और बबली। उन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखना यकीनन काफी अच्छा लगता है। हालांकि, 2009 में रिलीज हुई फिल्म पा में इन दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया, क्योंकि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन के बेटे बने थे।
इसे भी पढ़ें:जया ने लिखी थी अमिताभ बच्चन की इस 'सुपरहिट फिल्म' की कहानी
अनिल कपूर-सोनम कपूर
अनिल कपूर भी अपनी लाडली सोनम कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं। ये दोनों पहली बार फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में साथ नजर आए। इस फिल्म में अनिल और सोनम ने बाप-बेटी का किरदार निभाया है। इस फिल्म की कहानी एक लेस्बियन लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई, लेकिन फिर भी इन दोनों की एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों