नंबर के ऑब्सेशन से लेकर बहन को परेशान करने तक, जानिए आलिया भट्ट से जुड़े अमेजिंग फैक्ट्सआज के समय में आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में होती है। पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल दोनों ही लेवल पर वह काफी सफल रही हैं।
रणबीर कपूर से शादी करने के बाद अब वह एक नन्हीं सी बच्ची राहा की मां बन चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर राजी से लेकर गलीबॉय तक फिल्मों के जरिए उन्होंने अपनी एक्टिंग काबिलियत साबित की है। आलिया करीबन 30 साल की हो चुकी हैं और वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ कनेक्टेड रहना पसंद करती हैं।
सोशल मीडिया के जरिए वह सिर्फ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में ही फैन्स को नहीं बताती हैं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें भी शेयर करती हैं। ऐसे ही एक वीडियो के जरिए उन्होंने अपने बारे में कई इंटरस्टिंग फैक्ट्स बताएं। आलिया के इन्हीं इंटरस्टिंग फैक्ट्स को हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं-
आलिया खुद को एक मैसी पर्सन मानती हैं। उन्हें वास्तव में आर्गेनाइज रहना पसंद है, लेकिन वास्तव में काफी मैसी रहती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: राहा नहीं, अपनी बेटी का यह नाम रखना चाहती थी आलिया
एक चीज को आलिया को बहुत अधिक इरिटेट करती है, वह है कंधे पर थपथपाना। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि अगर उनके कंधे पर कोई टैप करता है, तो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।
आलिया अपनी बहन शाहीन को भी काफी परेशान करती हैं। दरअसल, उनकी यह आदत है कि वह अपनी बहन से बहुत ही अजीब सवाल करती हैं और चाहती हैं कि उनकी बहन उन सवालों के कुछ अच्छे जवाब दें। यह एक ऐसी चीज है, जिसे वह लंबे समय से करती आ रही हैं। जिसके कारण उनकी बहन काफी इरिटेट भी हो जाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: फिल्मों के अलावा इन जगहों से भी होती है आलिया भट्ट की कमाई
आलिया का लिपस्टिक लगाने का तरीका भी काफी अलग है। आमतौर पर, हम सभी लिपस्टिक को अपने लिप्स के पास ले जाते हैं और लिपस्टिक को घुमाते हुए उसे लगाते हैं। जबकि आलिया इससे एकदम उल्टा करती हैं। वे अपने होंठों को लिपस्टिक के पास ले जाती हैं और लिपस्टिक की जगह अपने लिप्स को मूव करती हैं। इतना ही नहीं, एक बार लिपस्टिक लगाने के बाद उसे हल्का रब भी करती हैं।
आलिया के अनुसार उन्हें नंबर्स से ऑब्सेशन है। खासतौर पर, नंबर 6, 9, 1 और 8 के प्रति उन्हें खासा ऑब्सेशन है। नंबरों के अलावा उन्हें मेहंदी की खुशबू का भी ऑब्सेशन है। हालांकि, वो अलग बात है कि वो खुद अपनी शादी के मेहंदी फंक्शन में काफी बोर हो गई थीं।
अगर आलिया को अपना काम खत्म करने के बाद मूवी या शो देखना हो तो वह किसी शो के एपिसोड को देखना ज्यादा पसंद करेंगी। यह उन्हें अधिक रिलैक्स फील करवाता है। वहीं, पढ़ने से उन्हें नींद आती है।
अमूमन एक्टर्स खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउटकरते हैं। आलिया भी अपने दिन का कुछ वक्त जिम में बिताती हैं, लेकिन वर्कआउट के दौरान बर्पीस करना उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। वहीं, पुल ओवर जिम में उनकी फेवरिट एक्सरसाइज है।
हम सभी को किसी ना किसी चीज से डर लगता है। ठीक इसी तरह, आलिया को भी अंधेरे कमरे से डर लगता है। वह ऐसे कमरे में नहीं रहना चाहती हैं, जहां पर पूरी तरह से अंधेरा हो।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।