आलिया भट्ट न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि इनकी ब्यूटी और फिटनेस के लिए भी लोग आलिया को खूब फॉलो करते हैं। अगर आलिया के सोशल मीडिया की बात की जाए, तो वह हमेशा काफी एक्टिव रहती हैं और लोगों को मेकअप व फैशन के लिए नई-नई टिप्स देती रहती हैं। आलिया भट्ट को मेकअप काफी पसंद है और वह समय-समय पर नए-नए लुक ट्राई करना पसंद करती हैं। खुद को फिट रखने के लिए जिम जाना बिल्कुल जरूरी है, लेकिन इसके साथ-साथ हेल्दी खाना भी बेहद जरूरी है। आलिया बट्ट अपने फैंस को जिम जाने के लिए हमेशा ही इंस्पिरेशन देती रहती हैं और फिट रहना पसंद करती हैं। यहां हम आपको बताएंगे आलिया भट्ट की मेकअप और फिटनेस टिप्स।
आमतौर पर आलिया दाग-धब्बों को छिपाने के लिए सिर्फ फाउंडेशन और कंसीलर का ही इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर कोई खास मौका होता है, तो वह कॉन्टोरिंग करना पसंद करती हैं। इससे चीकबोन्स काफी उभर कर आते हैं और दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। अगर आप भी किसी खास मौके की तैयारी कर रही हैं, तो फाउंडेशन और कंसीलर के अलावा कॉन्टोरिंग भी जरूर करें, जो आपके लुक को परफेक्ट बना देगा।
अपनी आंखों को सुंदर और बड़ा दिखाने के लिए आलिया मस्कारा लगाना बिल्कुल भी नहीं भूलती हैं, क्योंकि यह साधारण से लुक को भी एक नई चमक देता है। अगर आपको बड़ी-बड़ी आखें पसंद हैं, तो मस्कारा जरूर लगाएं, क्योंकि इससे आप सुंदर तो दिखेंगी ही, बल्कि आपका लाइनर और भी ज्यादा हाइलाइट हो सकेगा। इसके साथ-साथ आपको आईब्रो पर भी काफी ध्यान देना चाहिए, जिसमें आईब्रो को सबसे पहले सही शेप देनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: सोने से पहले जरूर फॉलो करें ये 5 ब्यूटी टिप्स, हमेशा ग्लो करेगी स्किन
आलिया अक्सर ब्राइट कलर की ड्रेस में नजर आती हैं, जिसे सही लुक देने के लिए बोल्ड या ब्राइट कलर की ही लिपस्टिक चुनना पसंद करती हैं। जब भी आप डार्क पिंक या ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनती हैं, तो उसमें कॉम्बिनेशन ट्राई करना चाहिए। अगर पिंक ड्रेस है, तो आपको ब्राइट ऑरेंज कलर की लिपस्टिक चुननी चाहिए, जो दिखने में बिल्कुल परफेक्ट लगती है।
बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए जिम जाने के साथ-साथ स्वस्थ आहार लेना पसंद करती हैं। आलिया भट्ट हमेशा फलों का जूस पीना पसंद करती हैं, जिससे स्किन के जहरीले पदार्थ खत्म होने लगते हैं। आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह रात का खाना बिल्कुल हल्का खाती हैं, जिसमें ऑयली बिल्कुल भी शामिल नहीं होता है। फ्रूट जूस आपको एनर्जी देने के साथ-साथ आपकी स्किन को भी स्वस्थ बनाए रखता है।
इसे जरूर पढ़ें: डैंड्रफ और पतले बालों की समस्या दूर करने के लिए इस तरह से लगाएं तेल
सुबह देर से उठकर, हम अक्सर अपने स्वास्थ को ही खराब करते हैं लेकिन अगर दिन की शुरुआत एक्सरसाइज से की जाए तो दिन बेहतर बन सकता है। खुद को फिट रखने के लिए आलिया रोज जिम करना पसंद करते हैं, जिसमें स्किपिंग, बर्पिस, पुश-अप्स शामिल हैं। आलिया हमेशा कोई न कोई नया वर्कआउट चैलेंज लेना पसंद करती है, जिससे वह खुद भी फिट रहती हैं और फैंस को भी हमेशा इंस्पिरेशन देती रहती हैं।
आलिया ने इस फोटो को शेयर करते हुए खुद के साथ समय बिताने के बारे में लोगों को बताया है। आलिया ने हाल ही में एंटी-ग्रेविटी योगा क्लास ली थीं, जिसमें वह खुद को और ज्यादा समय दे रही हैं और बुरे विचारों को मन से निकाल सकती हैं। आलिया ने बताया कि अपने रुटीन को सेट करना काफी जरूरी है, तभी आप खुद को और परिवार को सही समय दे सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।