आजकल एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक एक्ट्रेस को बोल्ड सीन करते हुए दिखाया गया है। सीन में फेमस एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। मगर वीडियो की छोटी-छोटी क्लिप्स को वायरल किया जा रहा है। जिसमें केवल एक्ट्रेस के बोल्ड सीन दिखाए गए हैं। यह वीडियो है नेटफ्लिक्स पर पहली ओरिजनल इंडियन सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ का। इस सीरीज में वैसे तो कई एक्ट्रेसेस हैं मगर एक एक्ट्रेस को बहुत ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस का नाम है राजश्री देशपांडे।
इस सीरीज में राजश्री ने सुभद्रा गायतोंडे का किरदार निभाया है। वह मफिया गणेश गायतोंडे की वाइफ बनी हैं। गणेश गायातोंडे की भूमिका बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाई है। सीन में पति-पत्नी का लव सीन दिखाया गया है। मगर ट्रोल केवल राजश्री हो रही हैं। लोग उन्हें पॉर्न स्टार बुला रहे हैं। इस पर जब राजश्री से बात की गई तो उन्होंने मीडिया को बताया, ‘उस सीन को निभाते वक्त मैं सुभद्रा गायतोंडे थी और मैं अपने पति गणेश गायतोंडे के साथ थी। मुझे न तो उस सीन को करते वक्त शर्म आई और न ही अभी कोई पछतावा हो रहा है। बुरा बस यह लग रहा है कि लोग मेरी एक्टिंग को एप्रिशिएट करने की जगह मुझे पॉर्न स्टार बोल रहे हैं। यहां तक की मेरे अपने जानने वाले भी मुझे ऐसा ही समझ रहे हैं।’
Read More:स्वरा के बाद कियारा ने लिया बोल्ड स्टेप ‘लस्ट स्टोरीज’ में भी नजर आएंगे ‘मास्टरबेशन’ सीन
वैसे केवल राजश्री देशपांडे ही नहीं ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने फिल्म की डिमांड पर बोल्ड सीन दिए, मगर बाद में उन्हें ट्रोल किया गया। आइए जानते हैं कि वो कौन सी एक्ट्रेसेस हैं, जो बोल्ड सीन कर चुकी हैं और ट्रोल होने पर उन्होंने लोगों को क्या जवाब दिया।
नंदना सेन
फिल्म रंगरसिया में एक्ट्रेस नंदना सेन ने भी बोल्ड सीन दिए थे। फिल्म के रिलीज होने के बाद उनके बोल्ड सीन को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। लोगों के बीच उनका बोल्ड सीन चर्चा का विषय बन गया था। एक इंटरव्यू में जब एक जर्नलिस्ट ने उनसे पूछा कि, उनका बोल्ड सीन फिल्म ‘पीके’ में आमिर खान के बोल्ड सीन से ज्यादा चर्चा में है तो नंदना को गुस्सा आ गया। उन्होंने जवाब दिया, ‘यह हिपोक्रेसी है। हमारे समाज में महिलाओं ओर पुरुषों को लेकर मापदंड अलग-अलग हैं। जो चीजें महिलाओं के लिए गलत है वही पुरुषों के लिए मान्य है। इन सड़े गले नियमों को समाज से उखाड़ फेंकने का यही समय है।’
Read More:‘वीरे दी वेडिंग’ को देख कर लोग कह रहे कि ‘परिवार के साथ नहीं देख सकते यह फिल्म’
राधिका आप्टे
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की गिनती बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती है। यह बात फिल्म पार्च्ड में उन्होंने साबित भी की है। फिल्म में राधिका ने कई बोल्ड सीन दिए हैं। फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर राधिका को ट्रोल किया था। मगर राधिका चुप नहीं बैठी और लोगों को करारा जवाब देते हुए उन्होंने बोला, ‘मुझे बोल्ड सीन करने में कोई पेरशानी नहीं है बशर्ते फिल्म में उन्हें अच्छे से दिखाया जाए। मैं एक कलाकार हूं और एक कलाकार को अपने शरीर को लेकर शर्म क्यों आएगी। मैं इसी के माध्यम से ही तो लोगों तक पहुंच रही हूं। कलाकार को एक्टिंग करने में कैसी शर्म।’
Read more:टीवी की पॉपुलर सास का ग्लैमरस फोटोशूट जिसमें नहीं लग रही हैं वो 25 साल के बेटे की मां
स्वरा भास्कर
हाल ही में आई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में स्वरा के मास्टरबेशन सीन को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। लोगों ने यह तक कह दिया था कि यह फिल्म फैमिली के साथ बैठ कर देखन के लायक नहीं है। इस पर स्वरा ने लोगों को जवाब देते हुए कहा था, ‘ मुझे पता था कि लोग मेरी आलोचना करेंगे। ...इस दृश्य से लोगों को धक्का लगेगा । कुछ इसे शर्मनाक कहेंगे । मैं कुछ मामलों में काफी उदार विचार रखती हूं , राजनीतिक मामलों पर अपने विचार रखती हूं, इसलिए लोग मुझ पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ... लेकिन इस फिल्म में इसके अलावा और भी बहुत कुछ है।’
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों