बीते दिनों फिल्म वीरे दी वेडिंग में जब स्वरा भास्कर का मास्टरबेशन सीन देखा गया तो लोगों ने इस बात का विवाद खड़ा कर दिया कि हिंदी सिनेमा मे इस तरह के सीन नहीं होने चाहिए और महिलाओं को तो ऐसा करते हुए बिलकुल नहीं दिखाना चाहिए क्योंकि इससे उनपर बुरा असर पड़ता है। अभी यह विवाद थमा भी नहीं था कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ रिलीज हो गई। इस फिल्म में कियारा अडवाणी का एक मास्टरबेशन सीन मौजूद है।
क्या है सीन
नेटफिल्क्स पर रिलीज हुई फिल्म लस्ट स्टोरीज में एक्ट्रेस कियारा अडवाणी को मास्टरबेट करते हुए दिखाया गया है। मीडिया से बात करते हुए कियारा ने बताया,’जब करण जौहर ने इस सीन के बारे में मुझसे बात की तो मैं तुरंत ही तैयार हो गई। यह सीन फिल्म की डिमांड था और सोसाइटी में ऐसा हो भी रहा है बस हमने इसे बड़े पर्दे पर सबके सामने दिखा दिया है।’ इतना हीन नहीं क्यारा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें इस सीन को करने में कोई दिक्कत आई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे करण पर पूरा भरोसा था। करण ने पहले ही पूरा सीन मुझे क्लीयर कर दिया था। जब सीन को शूट किया जा रहा था मेरे माइंड में पिक्चर क्लियर थी इसलिए इसे करने में कोई दिक्कत नहीं आई।’
सीन को बनाया गया है रोचक
इस सीन में फिल्म कभी खुशी कभी गम का एक सॉन्ग भी डाला गया है। कियारा बताती हैं, ‘मैंने स्क्रिप्ट सुनने से पहले ही फिल्म साइन कर ली थी क्योंकि मुझे पता था कि करण कि फिल्म है तो कुछ खास होगा। बाद में पता चला कि इस फिल्म में कई बेड सीन होंगें। मेरे लिए यह सब नया था और मुझे थोड़ा असहज भी लगा। मगर मेरे को-एक्टर विक्की कौशल ने मेरी इन सब में बहुत मदद की और सारे सीन आसानी से शूट हो गए। फिर मास्टरबेशन सीन को थोड़ा फनी बनाने के लिए करण ने इसमें कभी खुशी कभी गम का एक सॉन्ग भी डाल दिया। इस सॉन्ग के होने से यह सीन और भी अच्छा लगने लगा।’
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों