स्‍वरा के बाद कियारा ने लिया बोल्‍ड स्‍टेप ‘लस्‍ट स्‍टोरीज’ में भी नजर आएंगे ‘मास्‍टरबेशन’ सीन

कियारा ने पहली बार लिया बोल्‍ड स्‍टेप। फिल्‍म लस्‍ट स्‍टोरीज में दिए कई बेड सीन। मीडिया बातचीत के दौरान कियारा ने अपना एक्‍सपीरियंस शेयर किया। 

Kiara advani bold step masturbation scene in Lust stories

बीते दिनों फिल्‍म वीरे दी वेडिंग में जब स्‍वरा भास्‍कर का मास्‍टरबेशन सीन देखा गया तो लोगों ने इस बात का विवाद खड़ा कर दिया कि हिंदी सिनेमा मे इस तरह के सीन नहीं होने चाहिए और महिलाओं को तो ऐसा करते हुए बिलकुल नहीं दिखाना चाहिए क्‍योंकि इससे उनपर बुरा असर पड़ता है। अभी यह विवाद थमा भी नहीं था कि नेटफ्लिक्‍स पर फिल्‍म ‘लस्‍ट स्‍टोरीज’ रिलीज हो गई। इस फिल्‍म में कियारा अडवाणी का एक मास्‍टरबेशन सीन मौजूद है।

Kiara advani bold step masturbation scene in Lust stories

क्‍या है सीन

नेटफिल्‍क्‍स पर रिलीज हुई फिल्‍म लस्‍ट स्‍टोरीज में एक्‍ट्रेस कियारा अडवाणी को मास्‍टरबेट करते हुए दिखाया गया है। मीडिया से बात करते हुए कियारा ने बताया,’जब करण जौहर ने इस सीन के बारे में मुझसे बात की तो मैं तुरंत ही तैयार हो गई। यह सीन फिल्‍म की डिमांड था और सोसाइटी में ऐसा हो भी रहा है बस हमने इसे बड़े पर्दे पर सबके सामने दिखा दिया है।’ इतना हीन नहीं क्‍यारा से जब पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें इस सीन को करने में कोई दिक्‍कत आई तो उन्‍होंने कहा, ‘मुझे करण पर पूरा भरोसा था। करण ने पहले ही पूरा सीन मुझे क्‍लीयर कर दिया था। जब सीन को शूट किया जा रहा था मेरे माइंड में पिक्‍चर क्लियर थी इसलिए इसे करने में कोई दिक्‍कत नहीं आई।’

Kiara advani bold step masturbation scene in Lust stories

सीन को बनाया गया है रोचक

इस सीन में फिल्‍म कभी खुशी कभी गम का एक सॉन्‍ग भी डाला गया है। कियारा बताती हैं, ‘मैंने स्क्रिप्‍ट सुनने से पहले ही फिल्‍म साइन कर ली थी क्‍योंकि मुझे पता था कि करण कि फिल्‍म है तो कुछ खास होगा। बाद में पता चला कि इस फिल्‍म में कई बेड सीन होंगें। मेरे लिए यह सब नया था और मुझे थोड़ा असहज भी लगा। मगर मेरे को-एक्‍टर विक्‍की कौशल ने मेरी इन सब में बहुत मदद की और सारे सीन आसानी से शूट हो गए। फिर मास्‍टरबेशन सीन को थोड़ा फनी बनाने के लिए करण ने इसमें कभी खुशी कभी गम का एक सॉन्‍ग भी डाल दिया। इस सॉन्‍ग के होने से यह सीन और भी अच्‍छा लगने लगा।’

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP