herzindagi
tv actress achint kaur

टीवी की पॉपुलर सास का ग्लैमरस फोटोशूट जिसमें नहीं लग रही हैं वो 25 साल के बेटे की मां

टेलीविजन की पॉपुलर ‘सास’ एक्ट्रेस अचिंत कौर का ग्लैमरस फोटोशूट देख आप समझ नहीं पाएंगी कि यह 25 साल के बेटे की मां है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-30, 20:12 IST

टेलीविजन की पॉपुलर ‘सास’ एक्ट्रेस अचिंत कौर का ग्लैमरस फोटोशूट देख आप समझ नहीं पाएंगी कि यह 25 साल के बेटे की मां है। हाल ही में अचिंत कौर ने अपने ग्लैमरस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। वह इन तस्वीरों में बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं फिलहाल उनकी ये तस्वीरें उनके फैन्स के बीच खूब शेयर की जा रही हैं। 

अचिंत कौर का ये बोल्ड अंदाज उनके फैंस को हैरान कर रहा है। जमाई राजा सीरियल में सास का किरदार निभाने वाली अंचित कौर का ये फोटोशूट यंग जनरेशन की एक्ट्रेसेस को तगड़ा कॉम्पिटिशन देता है। टीवी सीरियल में अक्सर ट्रेंडी साड़ियों में नजर आने वाली अंचित रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। वे अपनी फिटनेस और स्टाइल पर खास ख्याल रखती हैं। 

tv actress achint kaur inside

अंचित कौर क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पिया का घर, कहानी घर घर की, झांसी की रानी, जमाई राजा जैसे पॉपुलर टीवी शोज में नजर आई हैं। अगर फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ओम जय जगदीश, हीरोइन, 2 स्टेट्स, गुजारिश, कॉरपोरेट जैसी फिल्मों में काम किया है। 

वैसे आपको बता दें कि अंचित कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपने फैंस के साथ अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 

tv actress achint kaur inside

अचिंत कौर हैं 25 साल के बेटे की मां 

tv actress achint kaur inside

अचिंत कौर के फैन्स इन तस्वीरों को बड़ी संख्या में पसंद कर रहे हैं और इसके साथ ही कुछ फैन्स ने कमेंट्स करके बताया है कि अचिंत इन तस्वीरों में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। कुछ लोगों ने इस बात पर हैरानी जताई की है कि 25 साल के बेटे की मां अचिंत अभी भी इतनी फिट कैसे हैं। जी हां, क्या आपको पता है कि अचिंत कौर का 25 साल एक बेटा है जिसका नाम प्रीतरंजन है। 

tv actress achint kaur inside

अचिंत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह महज 18 साल की थीं तभी उनके घर वालों ने उनकी शादी करा दी थी। मगर उनकी यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और तलाक हो गया। इसके बाद वह टेलीविजन एक्टर मोहन कपूर के साथ 16 साल तक लिव-इन में रहीं थीं। फिर इनके भी रास्ते अलग हो गए। वैसे ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस अचिंत कौर की रियल लाइफ स्टोरी भी टीवी सीरियल की कहानी से कुछ कम नहीं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।