herzindagi
Bolllywood Actress jail in hindi

बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेसेस भी जा चुकी हैं जेल, जानिए क्यों हुई थी गिरफ्तारी

बॉलीवुड के एक्टर्स ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेसेस भी जेल के चक्कर लगा चुकी हैं। चलिए आपको ऐसी कुछ अदाकाराओं के नाम बताएं।
Editorial
Updated:- 2022-12-02, 10:40 IST

जेल का नाम सुनते ही आम आदमी के मन में एक अजीब सा डर पैदा हो जाता है। वहीं, अगर किसी सेलिब्रिटी को जेल हो जाए तो वह खबर न्यूजपेपर की हेडलाइन्स बन जाती है। चाहे कोई कितना भी बड़ा सेलिब्रिटी क्यों ना हो, कानून की नजर में हर व्यक्ति एकसमान होता है और यही कारण है कि कई सेलेब्स को कानून के नियमों का उल्लघंन करने के कारण जेल हो चुकी है।

आमतौर पर जब भी ऐसे सेलेब्स की बात होती है, जिन्हें अपने दिन जेल में गुजारने पड़े तो लोग संजय दत्त या सलमान खान का ही नाम लेते हैं। लेकिन इन सुपरहिट एक्टर के अलावा ऐसी कई एक्ट्रेस भी हैं, जिन्हें कुछ कारणों के चलते जेल हो चुकी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं-

मधुबाला

Bolllywood Actress Have Gone To Jail

एक्ट्रेस मधुबालाका जादू एक समय फैन्स के सिर चढ़कर बोलता था। उनकी खूबसूरती के लोग आज भी कायल है। लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि मधुबाला को भी अरेस्ट किया जा चुका है। जी हां, 1957 में मधुबाला ने फिल्म नया दौर में काम करने के लिए निर्देशक बीआर चोपड़ा से एडवांस किया था। लेकिन फिल्म साइन करने के बाद भी उन्होंने बाद में इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मधुबाला को गिरफ्तार कर लिया गया था।

सना खान

bollywood actresses who were arrested

फिल्म जय हो में सलमान खान के साथ नजर आ चुकी सना खान भी जेल की हवा खा चुकी है। दरअसल, सना को उनके बॉयफ्रेंड और नौकर के साथ हिरासत में लिया गया था। उन पर एक एक मीडिया कंसल्टेंट के साथ मिसबिहेव करने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप था। घटना के बाद पूनम ने एफआईआर दर्ज कराई और तीनों को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, बाद में सना को बेल मिल गई।

इसे भी पढ़ें-हरियाणा से हैं बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्रियां, अब कर रही हैं इंडस्ट्री पर राज

ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णीका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। ममता अपने जमाने की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस थीं। जब उन्होंने 1993 में स्टारडस्ट मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया था, तो उस समय तहलका मच गया था। लेकिन ममता कुलकर्णी भी जेल की हवा खा चुकी हैं। दरअसल, ममता ने विक्की गोस्वामी के साथ शादी की थी और ऐसा कहा जाता है कि वह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में शामिल थीं। जिसके कारण उन्हें व विक्की को हिरासत में लिया गया था। हालांकि, बाद में वह जेल से बाहर आ गईं।

रिया चक्रवर्ती

Bolllywood Actress Gone To Jail

सुशांत सिंह राजपूतकी मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। इस मामले में जांच कर रही पुलिस ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट किया था। उन्हें सुशांत की मौत के बाद ड्रग्‍स से मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद रिया को लगभग 28 दिन भायखुला जेल में बिताने पड़े थे। इसके बाद कड़ी शर्तों के साथ हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।

इसे भी पढ़ें-मधुबाला के प्यार में पागल थे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री, जानें इंटरेस्टिंग किस्सा

श्वेता बसु प्रसाद

फिल्म इकबाल और मकड़ी जैसी मूवीज में नजर आ चुकी श्वेता बसु प्रसाद भी जेल जा चुकी हैं। दरअसल, उस समय श्वेता को हैदराबाद पुलिस ने एक होटल के कमरे से हिरासत में लिया था। वह करीब 2 महीने तक रिमांड होम में रही और बाद में रिहा हो गई। उस समय ऐसा कहा जा रहा था कि उन्होंने पैसों की कमी के चलते ऐसा किया। हालांकि, श्वेता का कहना था कि वह एक अवॉर्ड शो के लिए हैदराबाद गई थीं और उनकी फ्लाइट मिस हो गई थी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।