शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसी भी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने शाहरुख खान के साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। चलिए हम आपको इन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं।
1)कंगना रनौत
मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' में दुनिया को अपना जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि कंगना रनौत ने अभी तक किसी भी फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम नहीं किया है। फिल्म जीरो में कंगना को शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने वह फिल्म नहीं की थी।
2)सोनम कपूर
View this post on Instagram
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने भी अभी तक कोई भी फिल्म शाहरुख खान के साथ नहीं की है। आपको बता दें कि सोनम कपूर की दिलचस्पी हमेशा से डायरेक्शन और राइटिंग में थी। जब रानी मुखर्जी की फिल्म 'ब्लैक' बन रही थी, तब सोनम ने संजय लीला भंसाली को असिस्ट भी किया था। 'ब्लैक' फिल्म के बाद सोनम का इंट्रेस्ट बदला और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
इसे भी पढ़ें- सोनम कपूर के बैग्स से लेकर जूतों तक, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगी आप
3)तमन्ना भाटिया
View this post on Instagram
साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अभी तक शाहरुख खान के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है। एक्ट्रेस तमन्ना ने साल 2005 में 'चांद सा रोशन चेहरा' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। तमन्ना भाटिया 'हिम्मतवाला', 'हमशक्ल' और 'एंटरटेनमेंट' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सिर्फ यही नहीं, तमन्ना ने ज्वेलरी डिजाइनिंग में भी काम सीखा हुआ है। उन्होंने साल 2015 में अपना एक ऑनलाइन ज्वेलरी स्टोर व्हाइट-एन-गोल्ड लॉन्च किया था।
4)परिणीति चोपड़ा
परिणीति ने अपनी काबिलियत के दम पर आज इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अभी तक शाहरुख खान के साथ काम नहीं किया है। परिणीति चोपड़ा ने यशराज फिल्म में बतौर इंटर्न काम किया है और धीरे-धीरे जब उन्हें एक्टिंग करने में इंटरेस्ट डेवलप हुआ तो उन्होंने फिल्मों की दुनिया में अपना करियर बनाया।
आपको इन एक्ट्रेसेस के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों