कंगना रनौत से लेकर सोनम कपूर तक, जानिए किन एक्ट्रेसेस ने नहीं किया है शाहरुख खान के साथ काम

कई एक्ट्रसेस ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ काम करके ही की हैं, लेकिन ऐसी भी कई एक्ट्रसेस हैं जिन्होंने शाहरुख खान के साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। 

 
bollywood actresses list who never worked with shah rukh khan

शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसी भी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने शाहरुख खान के साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। चलिए हम आपको इन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं।

1)कंगना रनौत

actress who never worked with shah rukh khan

मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' में दुनिया को अपना जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि कंगना रनौत ने अभी तक किसी भी फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम नहीं किया है। फिल्म जीरो में कंगना को शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने वह फिल्म नहीं की थी।

2)सोनम कपूर

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने भी अभी तक कोई भी फिल्म शाहरुख खान के साथ नहीं की है। आपको बता दें कि सोनम कपूर की दिलचस्पी हमेशा से डायरेक्शन और राइटिंग में थी। जब रानी मुखर्जी की फिल्म 'ब्लैक' बन रही थी, तब सोनम ने संजय लीला भंसाली को असिस्ट भी किया था। 'ब्लैक' फिल्म के बाद सोनम का इंट्रेस्ट बदला और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

इसे भी पढ़ें- सोनम कपूर के बैग्स से लेकर जूतों तक, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगी आप

3)तमन्ना भाटिया

साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अभी तक शाहरुख खान के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है। एक्ट्रेस तमन्ना ने साल 2005 में 'चांद सा रोशन चेहरा' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। तमन्ना भाटिया 'हिम्मतवाला', 'हमशक्ल' और 'एंटरटेनमेंट' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सिर्फ यही नहीं, तमन्ना ने ज्वेलरी डिजाइनिंग में भी काम सीखा हुआ है। उन्होंने साल 2015 में अपना एक ऑनलाइन ज्वेलरी स्टोर व्हाइट-एन-गोल्ड लॉन्च किया था।

इसे भी पढ़ें- 'पठान' ही नहीं, शाहरुख की इन फिल्मों को बैन करने की भी उठ चुकी है मांग

4)परिणीति चोपड़ा

परिणीति ने अपनी काबिलियत के दम पर आज इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अभी तक शाहरुख खान के साथ काम नहीं किया है। परिणीति चोपड़ा ने यशराज फिल्म में बतौर इंटर्न काम किया है और धीरे-धीरे जब उन्हें एक्टिंग करने में इंटरेस्ट डेवलप हुआ तो उन्होंने फिल्मों की दुनिया में अपना करियर बनाया।

आपको इन एक्ट्रेसेस के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP