किसी भी फिल्म की सफलता कई बातों पर निर्भर करती है। सिर्फ बेहतरीन कहानी के दम पर टिकट खिड़की पर दर्शक नहीं बुलाए जा सकते, बल्कि उस कहानी को कितनी सच्चाई के साथ परदे पर उतारा जाता है। यह भी उतना ही अहम् होता है। कहानी को सही और प्रभावी ढंग से पेश करने का सारा दारोमदार कलाकारों के कंधे पर होता है, इसलिए कोई भी निर्माता-निर्देशक फिल्म कास्टिंग के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतना पसंद करते हैं।
फिल्म में हीरो-हीरोइन के अलावा अन्य कई किरदार भी होते हैं, जो कहानी को मजबूती देते हैं। कई फिल्मों में मां की भूमिका भी बेहद अहमियत रखती है। हालांकि, एक संयोग यह भी है कि ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने परदे पर किसी हीरो की हीरोइन और मां दोनों का ही रोल अदा किया है।
इस लिस्ट में श्रीदेवी से लेकर शर्मिला टैगोर तक कई बेहतरीन अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिग स्क्रीन पर एक ही कलाकार की मां और प्रेमिका के रूप में नजर आ चुकी हैं-
शर्मिला टैगोर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है शर्मिला टैगोर का। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई रूढ़िवादिताओं को तोड़ा। लेकिन फिर भी वह स्क्रीन पर बॉलीवुड के महानायक और अपनी पीढ़ी के ’एंग्री यंग मैन’ कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की मां और पत्नी दोनों की भूमिका निभा चुकी हैं। दोनों ने एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी के रूप में केवल 2005 की फिल्म, विरुद्ध में जोड़ी बनाई थी।
इसे जरूर पढ़ें-जानें बॉलीवुड की 'सबसे अंडररेटेड' अभिनेत्रियों के बारे में
उस समय शर्मिला 61 साल की थीं और अमिताभ 63 साल के। हालांकि, इस फिल्म से कुछ साल पहले, वह दोनों 1982 की फिल्म देश प्रेमी में नजर आई थी। इस फिल्म में शर्मिला ने अमिताभ की मां की भूमिका निभाई थी। फिल्म में 38 वर्षीय शर्मिला टैगोर को 40 वर्षीय अमिताभ की बीमार मां के रूप में दिखाया गया था।
राखी गुलज़ार
राखी गुलजार और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई यादगार फिल्में दी हैं। 90 के दशक में, लोग इन दोनों को स्क्रीन पर देखना पसंद करते थे। साल 1976 की फिल्म कभी कभी में यह बतौर कपल नजर आए थे और दर्शकों ने इस जोड़ी को बहुत प्यार दिया था। राखी 29 साल की थीं और अमिताभ 34 साल के थे। 1982 की फिल्म शक्ति में भी अमिताभ और राखी साथ नजर आए थे, लेकिन इस बार एक प्रेमी के रूप में नहीं बल्कि एक मां के रूप में नजर आई थी।
श्रीदेवी
श्रीदेवी को लोग पहली फीमेल सुपरस्टार के रूप में जानते हैं। अपने दौर में उनकी पॉपुलैरिटी मेल स्टार्स से भी अधिक हुआ करती थी और हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था। श्रीदेवी ने साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले रजनीकांत के साथ भी काम किया है। दिवंगत श्रीदेवी ने 1989 की बॉलीवुड फिल्म चालबाज में रजनीकांत के साथ रोमांस किया था, उस समय रजनीकांत की उम्र 39 वर्ष थी, जबकि श्रीदेवी महज 26 वर्ष की थी। सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन इससे पहले भी यह दोनों स्टार एक साथ काम कर चुके थे। 1976 की फिल्म, मूंदरू मुदिचु में, एक 13 वर्षीय श्रीदेवी ने 26 वर्षीय रजनीकांत की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी।
वहीदा रहमान
वहीदा रहमान को लोग डांसिंग डिवा के रूप में जानते है। लेकिन वह भी बिग बी की मां और पत्नी के रूप में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कभी कभी फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाई थी। लेकिन जब वह 40 साल की हो गई, तो वहीदा को मेन लीड हीरोइन के रूप में रोल मिलने बंद हो गए। इसलिए, उन्होंने त्रिशूल (1978), नमक हलाल (1982), और कुली (1993) जैसी फिल्मों में अमिताभ की मां की भूमिका निभाई थी।
इसे जरूर पढ़ें-Bollywood Actresses जिन्होंने करियर की पीक पर शादी कर सबको चौंका दिया
तो आपने इनमें से किस-किस फिल्म को अब तक देखा है और आपको मां या प्रेमिका में से कौन सी भूमिका अधिक अच्छी लगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों