तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता पर बायोपिक तैयार हो रही है और वह साल 2019 में तैयार होगी। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस बारे में घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जयललिता की जयंती यानी 24 फरवरी, 2019 को यह फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म को विब्री मीडिया प्रोड्यूस कर रहा है और इसे तमिल फिल्ममेकर विजय डायरेक्ट करने जा रहे हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनाई जा रही है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
150 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे इस फिल्म में नजर आएंगे। जयललिता, जिन्हें प्यार से 'अम्मा' बुलाया जाता था, ने 5 दिसंबर को आखिरी सांसें ली थीं। 24 फरवरी 1948 को मैसूर में जन्मीं जयललिता ने 1961 में एपिस्टल फिल्म से शो बिजनेस में कदम रखा। दो दशक के लंबे करियर में जयललिता ने अलग-अलग भाषाओं का लगभग 150 फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने पहली हिंदी फिल्म 'मनमौजी' में भी काम किया। इसमें तीन मिनट के डांस सीक्वेंस में वह कुमारी नाज के साथ नजर आईं। दो साल बाद 1964 में आखिरकार अम्मा ने कन्नड़ की 'चिन्नड़ा गोंबे' और तेलुगु की 'मनशुलु मामातलु' फिल्में की और इनमें वह बतौर लीड एक्टर नजर आईं।
फिल्म का प्री प्रोडक्शन शुरू
जयललिता पर बनने वाली फिल्म को विब्री मीडिया प्रडोक्शन तले पेश किया जा रहा है। सुनने में यह भी आ रहा है कि फिल्ममेकर विजय ने इस बायोपिक को लेकर प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू भी कर दिया है।
एनटीआर की बायोपिक फिल्म में विद्या बालन
एक तरफ जयललिता के जीवन पर बन रही बायोपिक को उनकी जंयती पर रिलीज किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ एनटीआर की बायोपिक भी आने वाली है जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। इसमें तेलुगु फिल्म में विद्या बालन नजर आएंगी।
जयललिता की गिनती उन दिग्गज राजनेताओं में होती है, जिन्होंने राजनीति से लेकर सिनेमा तक हर जगह अपनी धाक जमाई। जयललिता 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं और 5 दिसबंर 2016 को उन्होंनेआखिरी सांसे लीं। जे जयललिता के प्रशंसकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों