herzindagi
JAYALALITHA BIOPIC main

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता पर बन रही है बायोपिक, नजर आएंगे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार

6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता और जिन्होंने 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया, पर बायोपिक बनने जा रही है। यह फिल्म अम्मा की जयंती पर साल 2019 में रिलीज होगी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-17, 13:28 IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता पर बायोपिक तैयार हो रही है और वह साल 2019 में तैयार होगी। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस बारे में घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जयललिता की जयंती यानी 24 फरवरी, 2019 को यह फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म को विब्री मीडिया प्रोड्यूस कर रहा है और इसे तमिल फिल्ममेकर विजय डायरेक्ट करने जा रहे हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनाई जा रही है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक जल्द ही रिलीज किया जाएगा। 

JAYALALITHA BIOPIC inside

150 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे इस फिल्म में नजर आएंगे। जयललिता, जिन्हें प्यार से 'अम्मा' बुलाया जाता था, ने 5 दिसंबर को आखिरी सांसें ली थीं। 24 फरवरी 1948 को मैसूर में जन्मीं जयललिता ने 1961 में एपिस्टल फिल्म से शो बिजनेस में कदम रखा। दो दशक के लंबे करियर में जयललिता ने अलग-अलग भाषाओं का लगभग 150 फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने पहली हिंदी फिल्म 'मनमौजी' में भी काम किया। इसमें तीन मिनट के डांस सीक्वेंस में वह कुमारी नाज के साथ नजर आईं। दो साल बाद 1964 में आखिरकार अम्मा ने कन्नड़ की 'चिन्नड़ा गोंबे' और तेलुगु की 'मनशुलु मामातलु' फिल्में की और इनमें वह बतौर लीड एक्टर नजर आईं। 

फिल्म का प्री प्रोडक्शन शुरू

जयललिता पर बनने वाली फिल्म को विब्री मीडिया प्रडोक्शन तले पेश किया जा रहा है। सुनने में यह भी आ रहा है कि फिल्ममेकर विजय ने इस बायोपिक को लेकर प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू भी कर दिया है।

JAYALALITHA BIOPIC inside

एनटीआर की बायोपिक फिल्म में विद्या बालन

एक तरफ जयललिता के जीवन पर बन रही बायोपिक को उनकी जंयती पर रिलीज किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ एनटीआर की बायोपिक भी आने वाली है जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। इसमें तेलुगु फिल्म में विद्या बालन नजर आएंगी।

जयललिता की गिनती उन दिग्गज राजनेताओं में होती है, जिन्होंने राजनीति से लेकर सिनेमा तक हर जगह अपनी धाक जमाई। जयललिता 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं और 5 दिसबंर 2016 को उन्होंनेआखिरी सांसे लीं। जे जयललिता के प्रशंसकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।