9 साल की Binita Chhetry ने विदेश में भारत का नाम किया रोशन, Britain Got Talent की फाइनलिस्ट बनकर रचा इतिहास

असम की आठ वर्षीय बिनीता छेत्री ने ब्रिटेन के गॉट टैलेंट में अपने शानदार नृत्य प्रदर्शन से दुनिया का ध्यान अपनी ओर तो आकर्षित किया ही है। यही नहीं, उन्होंने ब्रिटेन के इस प्रतिष्ठित टैलेंट शो के फाइनल में अपनी जगह बनाकर जजों और दर्शकों का भी दिल जीत लिया है। साथ ही, बिनीता ने इस मंच पर अपनी छाप छोड़कर कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।
image

Britains Got Talent Finale Binita Chhetry: छोटी सी उम्र में बड़े सपने देखना और उन्हें पूरा करने का जज्बा रखना कुछ खास लोगों में ही होता है। असम की 9 साल की बच्ची ने एक ऐसा इतिहास रचा है, जिससे न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा देश, खासकर नॉर्थ-ईस्ट भारत गौरव महसूस कर रहा है। उन्होंने अपनी कला से पूरे भारत का नाम रोशन किया है। बिनीता ने ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित टैलेंट शो, ब्रिटेन गॉट टैलेंट में अपनी जगह बनाकर जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया है। साथ ही, इस मंच पर अपनी छाप छोड़कर कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।

बिनिता ने अपनी शानदार परफॉरमेंस से यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा और मेहनत के आगे उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। उनकी यह प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारतीय प्रतिभाएं विश्व मंच पर कितनी ऊंचाइयों को छू सकती हैं। आइए, जानते हैं इस नन्ही सितारे की अद्भुत उपलब्धि और ब्रिटेन गॉट टैलेंट में उसके शानदार सफर के बारे में, जिसने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

ब्रिटेन गॉट टैलेंट के ग्रैंड फिनाले में पहुंचीं बिनिता

Binita Chetry at Britain got talent

बिनिता की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि वह नॉर्थ-ईस्ट भारत से इस शो के फिनाले में पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं। बिनिता का सेमीफाइनल परफॉर्मेंस इतना इंपैक्टफुल था कि उन्होंने दर्शकों से सबसे ज्यादा वोट हासिल किए। उनके एनर्जी से भरपूर डांस मूव्स और मासूम चेहरे ने सभी का मन मोह लिया। इस परफॉर्मेंस ने उन्हें सीधे 31 मई को होने वाले ग्रैंड फिनाले में पहुंचा दिया। इस तरह, असम के बोकाजान के एक छोटे से गांव से निकली 9 वर्षीय बिनिता छेत्री ने ब्रिटेन के सबसे बड़े टैलेंट शो 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025' के ग्रैंड फिनाले में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपनी अनूठी नृत्य शैली से जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

इसे भी पढ़ें-बीएचयू से MSc, 7 साल की कड़ी तपस्या.. पढ़िए यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे की कहानी

ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फिनाले में बिनिता का इन 9 कंटेस्टेंट्स से होगा मुकाबला

Britain got talent binita chetry

ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाने वाली बिनिता छेत्री को अब मंच पर नौ अन्य असाधारण रूप से प्रतिभाशाली प्रतियोगियों से मुकाबला करना होगा। हर फाइनलिस्ट अपनी अनूठी कला और प्रदर्शन से दर्शकों और जजों को प्रभावित करने का लक्ष्य रखेगा। फाइनल में बिनिता का सामना करने वाले कलाकारों के नाम कुछ इस प्रकार हैं-

  • हैरी मोल्डिंग: एक प्रतिभाशाली जादूगर जो अपनी हैरतअंगेज़ ट्रिक्स से दर्शकों को चकित कर देते हैं।
  • जोसेफ चार्म: एक गायक जिनकी आवाज़ में गहरी भावुकता और सशक्त अभिव्यक्ति है।
  • हियर आवर वॉयस: एक प्रेरणादायक सिंगिंग ग्रुप जिनकी प्रस्तुतियां अक्सर शक्तिशाली सामाजिक संदेशों को समाहित करती हैं।
  • जैस्मिन राइस: एक जीवंत और मनमोहक ड्रैग परफॉर्मर जो अपनी कला से मंच पर रंग भर देते हैं।
  • पिंग पोंग पांग: एक कॉमिक एक्ट जो अपनी अनूठी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाते हैं।
  • ओली पियर्सन: एक युवा डांसर जिनकी कोरियोग्राफी में रचनात्मकता और नयापन साफ झलकता है।
  • स्टेसी लीडबीटर: भ्रम की कला के एक मास्टर जो अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।
  • ब्लैकआउट्स: एक शैडो डांसिंग ट्रूप जिनकी परफॉर्मेंस में रोशनी और परछाइयों का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलता है।
  • विन्नी मकी: एक मेंटलिस्ट जो दर्शकों के दिमाग को पढ़ लेने और उन्हें हैरान कर देने में माहिर हैं।

इन सभी अनुभवी और प्रतिभाशाली प्रतियोगियों के बीच, बिनिता की सहजता, उनका शानदार प्रदर्शन और उनकी कड़ी मेहनत उन्हें एक विशिष्ट पहचान दिला सकती है।

इसे भी पढ़ें-भारत की एक ऐसी वीरांगना जिसने 20 साल की उम्र तक लड़े 7 युद्ध, जानिए उत्तराखंड की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP