बिग बॉस का 16वां सीजन भी खत्म होने वाला है। इस सीजन में भी वह सब कुछ देखने को मिला, जिससे जनता एंटरटेन होती है। यहां तक कि कुछ कंटेस्टेंट को घर में रहते हुए मूवी और टीवी शो के लिए भी साइन कर लिया गया।
इसी तरह शो के होस्ट सलमान खान भी बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट को अपनी फिल्म में काम करने का मौका दे चुके हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कौन से हैं ये सदस्य? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
शहनाज गिल
शहनाज गिल ने बिग बॉस के घर में जाने के बाद जनता से लेकर सलमान खान तक का दिल जीत लिया था। इसलिए आज भी जब दोनों कहीं मिलते हैं तो सलमान शहनाज को हमेशा मोटिवेट करते हैं।
शहनाज के टैलेंट और भोलेपन के चलते वे जल्द ही सलमान खान की मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी। अब देखना यह होगा कि क्या शहनाज गिल इस मूवी के जरिए जनता को एंटरटेन करने में कामयाब होगी या नहीं?
गौतम गुलाटी
View this post on Instagram
गौतम गुलाटी ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ साथ शो की ट्रॉफी भी हासिल की थी। गौतम बिग बॉस सीजन 8 के विनर रह चुके हैं। इस शो में उन्होंने कई उतार चढ़ाव से रूबरू होना पड़ा, लेकिन इन सब के बावजूद गौतम अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहें। अब शो की ट्रॉफी जीती है तो सलमान खान का दिल भी कहीं न कहीं जीता ही होगा?
गौतम गुलाटी को भी सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला। वह सलमान खान फिल्म राधे में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक विलेन का किरदार निभाया था।
इसे भी पढ़ें:ये हैं बिग बॉस शो के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले कुछ सवाल
अरमान कोहली
View this post on Instagram
अरमान कोहली बड़े पर्दे का जाना माना नाम हैं। कई फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने बिग बॉस का शो किया। इस शो में रहते हुए उन्होंने जमकर हंगामे किए, साथ ही जनता से लेकर सलमान खान तक ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहें। शो में वह तनीषा मुखर्जी के करीब आ गए थे।
एक तरफ प्यार तो दूसरी तरफ वह कुशाल और गौहर से लड़ने के लिए फेमस थे। शो खत्म होने के बाद अरमान को सलमान खान की हिट फिल्म प्रेम रत्न धन पायो में देखा गया। इस फिल्म में जनता को उनका किरदार पसंद आया और सलमान की इस फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री में वापसी की।
इसे भी पढ़ें:इन कंटेस्टेंट पर सलमान खान खो चुके हैं अपना आपा
अश्मित पटेल
View this post on Instagram
बिग बॉस के सीजन 4 में वीना मलिक के साथ अपने अफेयर के चलते अश्मित पटेल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, अश्मित पटेल ज्यादा समय तक शो में टिक नहीं पाएं, लेकिन सलमान खान की नजर में उन्होंने अपनी जगह बना ली थी। इस बात का पता तब चला जब वह सलमान खान की फिल्म जय हो में नजर आएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों