Bigg Boss 16:बिग बॉस सीजन 16 को इस समय काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रियलिटी शो में इन दिनों एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। कभी घर वाले टास्क में लड़ाई करते हैं तो कभी रिश्तों में दरार देखने को मिलती है।
इस हफ्ते के वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों के साथ साम, दाम, दंड और भेद का हिसाब लेते नजर आए। चलिए यह भी जानते हैं कि इस बार बिग बॉस के घर से कौन बाहर हुआ है।
कौन हुआ बेघर?
बता दें कि इस हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं हुआ है। सलमान खान ने गौतम और अब्दु का नाम लेकर उन्हें डराया जरूर था लेकिन आखिर में कोई भी बाहर नहीं हुआ। वहीं सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर गोरी के घर से बाहर होने की बातें हो रही थी।
नॉमिनेट हुए थे ये सदस्य
View this post on Instagram
इस हफ्ते नॉमिनेशन के लिए बिग बॉस ने एक खास टास्क दिया था। इसमें 2 लोगों को सामने मौजूद 2 लोगों में से किसी एक और चुनना था। इसी वजह से टास्क के बाद बहुत से घरवालों के बीच झगड़ा होता नजर आया था।
वहीं अर्चना को बिग बॉस ने एक स्पेशल पावर देते हुए किसी एक सदस्य को नॉमिनेट करने के लिए कहा था जिसके बाद उन्होंने गोरी को नॉमिनेट किया था। बहरहाल टॉस्ट के बाद नॉमिनेट हुए सदस्यों में गौतम विज, अंकित, अब्दु और सौंदर्य का नाम जुड़ा। मोटा मोटा देखें तो कुल 5 सदस्य इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं।
इसे भी पढ़ेंःBigg Boss 16: अब्दु रोजिक को टक्कर देने के लिए घर में हो सकती है हस्बुल्ला की एंट्री, देखिए तस्वीरें
अब्दु इस हफ्ते दिखे इमोशनल
यूं तो घरवाले अब्दु रोजिक के लिए हमेशा प्यार दिखाते हैं लेकिन नॉमिनेशन टास्क में कुछ अलग ही देखने को मिला। गौतम और सुम्बुल ने नॉमिनेशन टास्क में प्रियंका और अब्दु में से प्रियंका को चुना जिसके बाद अब्दु काफी निराश हुए।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंःBigg Boss 16: इस हफ्ते मान्या सिंह हुईं घर से बेघर
अगले हफ्ते घर से कौन निकलता है यह जानने के लिए तो हमें अभी इंतजार करना पड़ेगा। बिग बॉस से जुड़ा जैसे ही कोई अपडेट सामने आएगा हर जिंदगी की टीम आपके लिए सारी जानकारी लेकर हाजिर हो जाएगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों