बिग बॉस सीजन 16 अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है। जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है वैसे-वैसे लोगों में शो देखने का क्रेज भी बढ़ रहा है। घर में मौजूद सदस्यों के मध्य की बॉडिंग भी अब काफी रोचक होती जा रही है। आपको बता दें कि घर में अब ग्रुप भी देखने को मिल रहे हैं।
जो दोस्त थे उनमें मनमुटाव हो रहे हैं और जो दुश्मन थे वो अब दोस्त बनते नजर आ रहे हैं। टीना और शालीन के बीच के रिश्ते भी इस हफ्ते काफी बिगड़ते नजर आए। इतना ही नहीं, घर में जो लोग पहले ही हफ्ते से पावरफुल नजर आ रहे थे, उन्हें इस हफ्ते घर के लोगों ने 'गायब' का तमगा पहना दिया।
इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट भी उन्हीं को किया गया, जो पूरे हफ्ते जनता को बोर करते रहे। इनमें दो सदस्यों के नाम हैं एक है सुमबुल तौकीर खान और मान्या सिंह। इन दोनों के ही साथ में शालीन भी नॉमिनेट हैं और उन्हें बिग बॉस ने खुद 2 हफ्तों के लिए सजा के तौर पर नॉमिनेट किया था।
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक को टक्कर देने के लिए घर में हो सकती है हस्बुल्ला की एंट्री, देखिए तस्वीरें
मान्या सिंह हुईं घर से बेघर
View this post on Instagram
मान्या सिंहघर से बेघर हो चुकी हैं। घर के सदस्यों के मध्य भी मान्या को बहुत अधिक पसंद नहीं किया जा रहा है। न तो वो किसी के मुद्दे पर कुछ बोलती है और न ही उनका खुद का कोई मुद्दा होता है।
शालीन और सुंबुल इसलिए हुए सेव
जैसा की सोशल मीडिया में सुनने और देखने को मिल रहा है, उससे जनता का यही मानना है कि यह बिग बॉस शो नहीं शालीन शो नजर आ रहा है। बिग बॉस हाउस में शालीन हर जगह नजर आ रहे हैं। हर एपिसोड में उनसे जुड़ा कोई एक नया मुद्दा जरूर दिखाया जाता है।
ऐसे में शालीन का घर से बेघर होना संभव नहीं लग रहा। सुमबुल तौकीर खान और मान्या सिंह में अगर बात की जाए तो सुमबुल का पड़ला थोड़ा भारी नजर आ रहा है, क्योंकि उनका नाम शालीन से जोड़ा जा रहा है।
बिग बॉस के अन्य अपडेट्स
आपको बता दें कि बहुत समय से सोशल मीडिया पर वाइल्ड कार्ड एंट्री की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर कई बड़ी सेलिब्रिटीज के नाम भी लिए जा रहे हैं, मगर देखना ये है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री में किसे घर के नए सदस्य के तौर पर लाया जाएगा। वैसे शो में पहले हफ्ते किसी का भी एविक्शन नहीं हुआ था। दूसरे हफ्ते में श्रीजिता डे एलिमिनेशन में एविक्ट हो गई थीं। अब यह देखना है कि दूसरा कौन सा सदस्य घर से आउट होता है।
घर में बिग बॉस भी अपने ही ढंग से अलग खेल रच रहे हैं और सदस्यों को अपनी उंगली पर नचा रहे हैं। शो के तीसरे हफ्ते में जो सदस्य सबसे ज्यादा स्ट्रांग नजर आ रहे हैं उनमें टीना, गौतम, शालीन, प्रियंका और साजिद खान का नाम सामने आ रहा है। जो सदस्य पहले दो हफ्ते में कुछ खास नहीं कर पाए थे, वो भी अब अपना गेम खेलने में लगे हुए हैं। एमसी स्टैन, गोरी, सौंदर्या सभी अपनी-अपनी तरह से गेम खेल रहे हैं और शो में अब नजर भी आ रहे हैं।
उम्मीद है कि बिग बॉस से जुड़ी यह अपडेट आपको पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, साथ ही शो से जुड़ी और भी अपडेट्स जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों