Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 को इन दिनों काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो सकती है। इसी बीच हस्बुल्ला का नाम सामने आ रहा हो जिनकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। चलिए जानते हैं हस्बुल्ला से जुड़ी सारी जानकारी और देखते हैं उनकी सुपर क्यूट तस्वीरें।
कौन है Hasbulla Magomedov
अब्दु रोजिक की तरह क्यूट से दिखने वाले हसबुल्ला मैगोमेदोव एक सोशल मीडिया इन्फूलेंसर हैं। उन्हें भी सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं और देखना भी पसंद करते हैं। उनकी और अब्दु की कई तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। डिसऑर्डर की वजह से हसबुल्ला मैगोमेदोव की लंबाई कम है लेकिन हकीकत में वो 19 साल के हैं। हसबुल्लापेशे से एमएमए फाइटर और सिंगर हैं।
अब्दु और हस्बुल्ला के बीच कनेक्शन
अब्दु और हसबुल्ला एक दूसरे को पहले से जानते हैं और दोनों के बीच का रिलेशन कुछ ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एमएमए फाइटर हैं और एक दूसरे के साथ कई बार लड़ाई करने की बाते कर चुकी हैं।
बिग बॉस के घर में होगी एंट्री?
View this post on Instagram
कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बॉस की टीम ने हसबुल्ला को वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री लेने के लिए राजी कर लिया है और वो जल्द ही एंट्री ले सकते हैं। हालांकि शो की टीम की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर ऐसा सच में होता है तो अब्दु और हसबुल्ला के बीच का गेम देखने वाला होगा।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही हैं चर्चाएं
View this post on Instagram
इसमें कोई शक नहीं है कि बिग बॉस के 16वें सीजन से जुड़े आए दिन कोई ना कोई ट्रेंड चल रहे होते हैं। ऐसे में जब से हसबुल्ला से जुड़ी जानकारी सामने आई है चारों तरफ फैंस दोनों से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःजानें उन कपल्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस शो में की शादी
अभी घर में अब्दु अपनी क्यूटनेस की वजह से सारी लाइमलाइट लूट रहे हैं लेकिन हसबुल्ला की एंट्री के बाद गेम मजेदार हो जाएगा। आपका इस बारे में क्या कहना है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों