Bigg Boss 16: शालीन की फटकार से लेकर प्रियंका-अंकित की नजदीकियों तक, कुछ ऐसा रहा दूसरा हफ्ता

बिग बॉस 16 ने चारों तरफ धूम मचानी शुरू कर दी है। चलिए जानते हैं शो के दूसरे हफ्ते की सारी हाइलाइट्स। 

 
bigg boss  eviction

Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16को शुरुआत से ही बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब तक शो के 2 हफ्ते गुजर चुके हैं जिनमें कंटेस्टेंट खूब धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। फिर चाहे शालीन और टीना का लव एंगल हो या बिग-बॉस द्वारा दिए जाने वाले सुपरहिट टास्क। चलिए जानते हैं शो के दूसरे हफ्ते में क्या-क्या खास हुआ।

1. घर को मिला नया कप्तान

रियलिटी शो बिग बॉस की बात हो और कैप्टेंसी को नजरअंदाज कर दिया जाए ऐसा कैसे हो सकता है। शो की शुरुआत से ही कप्तान की भूमिका निमृत निभा रहा रही थी। कुछ दिनों के बाद उनके और शालीन के बीच एक टास्क भी कराया गया था जिसमें उन्होंने जीत हासिल कर दोबारा दावेदारी अपने नाम कर ली थी। इसके बाद कैप्टेंसी का टास्क शिव और गौतम के बीच हुआ जिसमें गौतम में जीत हासिल कर पद को अपने नाम कर लिया था।

2. टीना और शालीन की जोड़ी

16वें सीजन की शुरुआत से ही शालीन का नाम टीना और सम्बुल के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि शो के दूसरे हफ्ते में शालीन और टीना के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आई। एक सीन में टीना शालीन से बात करते हुए उनकी सारी बातों को दोबारा कह रही थी। इसी बीच शालीन उन्हें 'आई लव यू' बोल देते हैं जिसके बाद टीना शर्माती नजर आती हैं। इसके अलावा शालीन इस बारे में गौतम के साथ बात करते दिखे।

3. अर्चना को किसने मारा धक्का?

कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर वाले गौतम और शिव को स्पोर्ट करते नजर आ रहे थे। इसी दौरान शालीन एक बड़ा सा बैग लेकर शिव की टोकरी में रखने जा रहे थे कि इतने में अर्चना उन्हें रोकती है। इसी दौरान अर्चना को धक्का लग जाता है। हालांकि बाद में साफ हो जाता है कि शालीन ने ऐसा जानबूझकर नहीं किया था।

4. मजेदार टास्क

दूसरे हफ्ते में घरवालों को मजेदार टास्क दिए गए। फिर चाहे निमृत और प्रियंका को अब्दु की एक वीडियो डायरेक्ट करने के लिए कहा हो या साजिद और अब्दु का सीक्रेट टास्क हो। इसके अलावा बिग बॉस ने अर्चना को मौन व्रत रखने के लिए कहा जिसे सुन सभी घर वाले बहुत हंसे।

5. सम्बुल के पिता ने कही ये बात

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो में शालीन, सुंबुल और टीना के बीच एक एंगल बनता नजर आ रहा है। एक सीन के दौरान टीना शालीन से यह भी कहती नजर आई कि सुंबुल शालीन को पसंद करती हैं और उनके किसी और से बात करने से उन्हें बुरा लगता है। इसी को देखते हुए सम्बुल के पिता ने वीकेंड के वार के दौरान सभी घरवालों के सामने आकर यह बात रखी। इसी विषय पर सलमान ने भी सुंबुल को विचार करने की सलाह दी।

इसे भी पढ़ेंःये हैं बिग बॉस के वे कपल्स जिन्होनें शो खत्म होने के बाद रचाई शादी

6. सौंदर्य पर किसको आया गुस्सा?

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान ने वीकेंड के वार के दौरान मे बताया कि सौंदर्या ने कहा है कि अंकित की मम्मी प्रियंका को कैसे झेल पाएंगी। गौर करने वाली बात यह थी कि अर्चना के साथ हुई बहस के दौरान सौर्दया खुद पर्सनल कमेंट्स के बारे में बात करती दिखी थी। इस बात को सुन प्रियंका काफी रोई और सौंदर्या उन्हें अपनी बात समझाती नजर आई थी।

7. MC Stan को मिला ऑडियो मैसेज

एम सी स्टेन को ऑडियो मैसेज मिला जिसमें उन्हें उनकी अम्मी का एक ऑडियो मैसेज सुनने को मिला। उनकी अम्मी इस ऑडीयो में उनकी सराहना करती और समझाती नजर आई।

8. इन स्टार्स ने ली एंट्री

दूसरे हफ्ते के वीकेंड के वार के दौरान घर में प्रणिति और हार्डी संधू अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए। वहीं अगले दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत की जोड़ी ने खूब मस्ती की। इस दौरान सलमान सिद्धार्थ को कियारा आडवाणी के नाम से भी छेड़ते दिखे। गुजराती फिल्म ‘छेल्लो’ से भावीन राबारी को भी वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान के साथ स्वादिष्ट व्यंजन खाते देखा गया।

9. सलमान ने लगाई शालीन की क्लास

चेकअप के लिए आए डॉक्टर से उनकी क्वालिफिकेशन पूछने के लिए सलमान खान ने शालीन की जमकर वाट लगाई जिसके बाद शालीन सफाई देते और माफी मांगते दिखे।

10. घर से बेघर हुआ ये सदस्य

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस के घर से नॉमिनेट हुए सदस्यों में गोरी नागोरी, श्रीजिता डे, एम. सी. स्टेन, टीना दत्ता और शालीन का नाम शामिल था। कयास लगाए जा रहे थे कि गोरी घर के बेघर हो सकती हैं लेकिन उनकी जगह श्रीजिता डे ने घर को अलविदा कहा। सलमान ने इस बारे में घर वालों को बताया जिसके बाद सभी घर वाले श्रीजिता के लिए तालियां बजाते दिखे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram, Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP